हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस, बेस्ट काम करने वालों को मिलेगा सम्मान - GOOD GOVERNANCE DAY 2024

पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाने के लिए बैठक ली.

GOOD GOVERNANCE DAY 2024
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने की बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2024, 8:56 PM IST

पंचकूला: पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाने की तैयारियां को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में जिला स्तरीय सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारियां को पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई.

जिला स्तरीय कमेटी उपलब्धियों के ले रही आवेदन:उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस मनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो विभागों से सराहनीय कार्यों को करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की उपलब्धियों के आवेदन ले रही है. उन्होंने बताया कि सुशासन लाने में बेहतर काम करने वालों में से 3 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.

31,21 और 11 हजार रुपये पुरस्कार और स्मृति चिन्ह:उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार और तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार रुपये के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.

जिले में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान:उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस मनाने के लिए जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा, जो सरकारी कार्यालयों, गांव और शहरों में चलाया जाएगा. इस अभियान की रूपरेखा जल्द तैयार की जाएगी. अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता में भागीदार बनना है. कार्यालय के वेस्ट सामान को नियमानुसार डिस्पोज करना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के दौरान अधिकारियों की भी डयूटी लगाई जाएगी. साथ ही जिले में प्लास्टिक की रोकथाम पर काम किया जाएगा.

ये पदाधिकारी रहे मौजूद:इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डा. विकास समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :पीजीआई चंडीगढ़ में डॉक्टरों का कमाल, अवेक ब्रेन सर्जरी से 8 साल की बच्ची का हुआ सफल ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details