पंचकूला: पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाने की तैयारियां को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में जिला स्तरीय सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारियां को पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई.
जिला स्तरीय कमेटी उपलब्धियों के ले रही आवेदन:उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस मनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो विभागों से सराहनीय कार्यों को करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की उपलब्धियों के आवेदन ले रही है. उन्होंने बताया कि सुशासन लाने में बेहतर काम करने वालों में से 3 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.
31,21 और 11 हजार रुपये पुरस्कार और स्मृति चिन्ह:उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार और तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार रुपये के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.