हिसार: पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों से सिरसा की कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मुलाकात की. शैलजा ने खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल से मुलाकात की. वे 28 दिन से अनशन पर बैठे हैं. लेकिन बीजेपी सरकार की तरफ से कोई भी मिलने नहीं आया है. बीजेपी ने भारत-पाकिस्तान जैसा माहौल बना दिया गया है. सरकार की तरफ से कोई भी किसानों से बातचीत करने नहीं पहुंचा. किसान अपनी आवाज सुनाने के लिए दिल्ली तक नहीं पहुंच सकते.
आज खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल जी से मुलाकात की। MSP की गारंटी और कर्ज माफी समेत किसानों की तमाम मांगों के लिए वे 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं, जिसकी वजह से उनकी हालत नाज़ुक हो चुकी है और डॉक्टरों ने हार्ट अटैक व ऑर्गन फेल्योर का भी खतरा बताया है।
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) December 23, 2024
भाजपा… pic.twitter.com/WY7AJXuyxo
'सरकार को किसानों की नहीं, पूंजीपति दोस्तों की चिंता': कुमारी शैलजा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है. मजदूर और गरीब की भी उन्हें चिंता नहीं है. उन्हें केवल अपने बड़े साथियों की चिंता है. किसानों की समस्याओं को लेकर हम सभी चिंतित हैं. लेकिन सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्हें सिर्फ अपने पूंजीतपति दोस्तों की चिंता है. शैलजा ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि एमएसपी को कानूनी दर्जा मिले. लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है. सरकार ने हालात इतने बिगड़ने दिए हैं, कि 28 दिन में किसानों का हालचाल पूछने कोई नहीं आया. कोर्ट क्यों बीच में आता है, कोर्ट को बीच में आना पड़ता है. क्योंकि यह सरकार सुनती नहीं, रास्ते रोकती है.
आज खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल जी से मुलाकात की, वो 28 दिनों से अनशन पर हैं लेकिन भाजपा सरकार की तरफ से कोई भी मिलने नहीं आया है।
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) December 23, 2024
भाजपा ने भारत-पाकिस्तान जैसा माहौल बना दिया गया है, लोग आ-जा नहीं सकते। किसान अपनी आवाज सुनाने के लिए दिल्ली तक नहीं पहुंच… pic.twitter.com/O0egzfrYRC
'हरियाणा-पंजाब बने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर': कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को भारत-पाकिस्तान बनाया हुआ है. किसान अपनी आवाज सुनाने के लिए दिल्ली तक पहुंच नहीं सकते. ऐसे ठंड के मौसम में किसान मजबूर होकर बैठा है. सरकार को किसान की जरा भी चिंता नहीं है. कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन को समाप्त करते वक्त सरकार ने किसानों से वादा किया था कि उनकी मांगों को मान लिया जाएगा. लेकिन अब तक उन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए किसान सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ फिर से आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं. उनको दिल्ली भी नहीं जाने दिया जा रहा.
ये भी पढ़ें: कुमारी शैलजा ने सरकार पर लगाए आरोप, बोलीं- 'बीजेपी को संविधान पर नहीं भरोसा, किसानों पर बरपा रही कहर'
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की अधिसूचना जारी, चुनाव से पहले CM ने किया था ऐलान