गोंडा : गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ में 4 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार 4 अभियुक्तों में तीन सगे भाई हैं. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लुटेरों के कब्जे से लूट का माल, अवैध तमंचा, कारतूस, XUV कार, मंहगे फोन, बाइक, 22 लाख रुपये और ज्वैलरी बरामद हुई है. मुठभेड़ को दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है.
एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार बीती पांच मार्च को कर्नलगंज कस्बे से सर्राफा व्यवसायी विश्वनाथ की दुकान पर पहुंचे बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लाखों के आभूषण और नकदी लूटी थी. लूट के दौरान सभी बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे. लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. जिसके बाद पांच टीमें गठित करके बदमाशों की शिनाख्त और सुराग तलाशे जा रहे थे. शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान राघवेंद्र पांडेय, सतेंद्र पांडेय और सूरज पांडेय के अलावा असलहा मुहैया कराने वाले फरहान अंसारी को अरेस्ट कर लिया गया है.