उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ के दौरान 4 लुटेरे गिरफ्तार, 3 सगे भाई मिलकर करते थे लूटपाट,  22 लाख रुपये  बरामद - Police Encounter in Gonda

गोंडा पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ (Police Encounter in Gonda) के दौरान चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह सभी लुटेरे पांच मार्च को सर्राफा से हुई लूट की वारदात में शामिल थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 12:05 PM IST

गोंडा में मुठभेड़ के दौरान चार लुटेरे गिरफ्तार. देखें खबर

गोंडा : गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ में 4 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार 4 अभियुक्तों में तीन सगे भाई हैं. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लुटेरों के कब्जे से लूट का माल, अवैध तमंचा, कारतूस, XUV कार, मंहगे फोन, बाइक, 22 लाख रुपये और ज्वैलरी बरामद हुई है. मुठभेड़ को दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है.

एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार बीती पांच मार्च को कर्नलगंज कस्बे से सर्राफा व्यवसायी विश्वनाथ की दुकान पर पहुंचे बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लाखों के आभूषण और नकदी लूटी थी. लूट के दौरान सभी बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे. लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. जिसके बाद पांच टीमें गठित करके बदमाशों की शिनाख्त और सुराग तलाशे जा रहे थे. शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान राघवेंद्र पांडेय, सतेंद्र पांडेय और सूरज पांडेय के अलावा असलहा मुहैया कराने वाले फरहान अंसारी को अरेस्ट कर लिया गया है.

मुठभेड़ के दौरान राघवेंद्र के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. राघवेंद्र, सतेंद्र और सूरज सगे भाई हैं और ये एक साथ लूट, फिरौती और अन्य संगीन अपराध को अंजाम देते थे. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत करने घोषणा की है.

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें : गोंडा में लव जिहाद: धर्म छिपाकर दुष्कर्म करने वाला दारोगा गिरफ्तार, पेशी पर ले जाते समय वकीलों ने पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details