पौड़ी: गोल्ज्यू संदेश यात्रा चंपावत से होकर पौड़ी शहर पहुंची. जहां शहरवासियों ने गोल्ज्यू संदेश यात्रा का भव्य स्वागत किया. पौड़ी शहर के शीर्ष पर स्थित भगवान कंडोलिया मंदिर में पूजा अर्चना के साथ गोल्ज्यू संदेश यात्रा का अभिवादन किया गया. गोल्ज्यू संदेश यात्रा से जुड़े लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना का शहर वासियों के सुख शांति की कामना की.
गोल्ज्यू संदेश यात्रा चंपावत से होकर उत्तराखंड के विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर हमारी संस्कृति और धरोहर को बचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है. यह यात्रा उत्तराखंड के 13 जिलों के 75 मंदिरों में जाएगी. मान्यता है कि पौड़ी के कंडोलिया मंदिर में विराजमान भगवान कंडोलिया गोल्ज्यू से कंडी में यहां आये थे. शनिवार रात को पौड़ी के कंडोलिया मंदिर में गोल्ज्यू देवता के स्वागत में पूजा अर्चना की गई. स्थानीय निवासी कमल रावत ने बताया गढ़वाल और कुमाऊं के संबंधों में एक नया आयाम स्थापित करने के लिए गोल्ज्यू संदेश यात्रा चंपावत से चलकर आज भगवान कंडोलिया की धरती पौड़ी में पहुंची है. इससे गढ़वाल और कुमाऊं के जो रिश्ते हैं उन्हें और सौहार्द होगा.