मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी की मॉल रोड पर जल्द गोल्फ कार्ट दौड़ते नजर आएंगे. जिसको लेकर प्रशासन और रिक्शा चालकों के बीच सहमति बन गई है. मसूरी एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अनामिका सिंह और सदर एसडीएम हरी गिरी ने रिक्शा चालकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
रिक्शा चालकों को गोल्फ कार्ट में किया जाएगा समायोजित:मसूरी अनामिका सिंह ने बताया कि पहले चरण में चार गोल्फ कार्ट का संचालन किया जाना है, जिसको लेकर रिक्शा चालकों को प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने कहा कि गोल्फ कार्ट के चलाने को लेकर रिक्शा चालकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे कि वो सुरक्षित तरीके से मॉल रोड पर गोल्फ कार्ट का संचालन कर सकें. उन्होंने कहा कि रिक्शा चालकों की कुछ चालक रिक्शा संचालन को छोड़ना चाहते हैं, जिसको लेकर उनको शासन स्तर से मुआवजा दिया जाना है, जिसको लेकर वो खुद शासन स्तर पर वार्ता करेंगी.
उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं रिक्शा चालकों की मौत हो गई थी. जिनकी परिवार को विस्थापित करने के लिए उनको रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं, अन्य रिक्शा चालकों को गोल्फ कार्ट में समायोजित किया जाएगा. पहले चरण पर चार गोल्फ कार्ट आ रहे हैं, जिनके सफल संचालन के बाद मसूरी के अलग-अलग रूट पर गोल्फ कार्ट का संचालन किया जाएगा.