लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम अधिकारियों ने एक तस्कर से लगभग 800 ग्राम सोना बरामद किया. इस सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 60 लाख बताई जा रही है. साथ ही कस्टम अधिकारी तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कस्टम अधिकारी के मुताबिक यूएई के शारजाह से बुधवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1424) से आए, एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रोक लिया. कड़ी पूछताछ के बाद तस्कर ने अपने पास तस्करी कर लाया गया सोना मौजूद होने की बात कबूली.
सूत्रों के मुताबिक तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था. तस्कर की जांच के बाद उसके शरीर के प्राइवेट पार्ट से 803 ग्राम सोना बरामद किया गया. अधिकारियों के मुताबिक इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 59.43 लाख रुपये है.
विमान में यात्री की तबियत बिगड़ी, हुई मौत