लखनऊ :रविवार को दुबई से आये दो अलग-अलग यात्रियों के पास से 1 करोड़ रुपये से अधिक का सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा पकड़ा गया है. पकड़े गए सोने के बारे में यात्रियों से पूछताछ करने पर यात्री कोई कागजात नहीं दिखा सके, इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है. पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है.
विवार को दुबई से आए यात्रियों की जांच के दौरान एक यात्री की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उनकी सघनता से छानबीन की गई. जांच के दौरान कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. यात्री के पास से कस्टम विभाग ने 1.74 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.02 करोड रुपये है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक यात्री सोने को ट्राली बैग के हैण्डल तथा फिटनेस के सामान के रूप में छिपा कर लाए थे. जब्त सोने के बारे में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की तो यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. सोने को कस्ट विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है. यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.