रामपुर:रामपुर पुलिस ने सोना तस्करों से हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट के आखिरी आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ लूट का सोना खरीदने वाले ज्वैलर को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक सोने का बिस्कुट, 35 हजार रुपये, तमंचा और एक कार बरामद की गयी. सोने की बिस्कुट की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है.
रामपुर की तहसील टांडा में सोने की तस्करी की शिकायत पर रामपुर की एसओजी, खुफिया विभाग और कस्टम विभाग ने सक्रिय हुआ था. 28 और 29 अप्रैल की रात को दो लोग तस्करी कर सोना ला रहे थे. इनको पांच लोगों ने लूट लिया था. इस मामले में 10 मई को रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें शफीक उर्फ गटुवा, इंतखाब अली, मोहम्मद दानिश, जीशान और रिजवान थे. इनका एक साथी जावेद फरार चल रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दिल्ली के रहने वाले ज्वैलर शाहिद को गिरफ्तार किया गया है. शाहिद की दिल्ली में कल्लू ज्वेलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है. जावेद ने शाहिद को ही लूट का सोना बेचा था.