उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में सोने की लूट का आखिरी आरोपी और सर्राफ गिरफ्तार, 7 लाख के गोल्ड बरामद - Gold smuggler arrested in Rampur - GOLD SMUGGLER ARRESTED IN RAMPUR

रामपुर पुलिस ने सोना तस्करों से लूट के आखिरी आरोपी और एक सर्राफ को गिरफ्तार (Gold Smuggler Arrested in Rampur) कर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक सोने का बिस्कुट, 35 हजार रुपये, तमंचा और एक कार बरामद हुई.

सोना लूट के आरोपी.
सोना लूट के आरोपी. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 10:34 PM IST

रामपुर:रामपुर पुलिस ने सोना तस्करों से हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट के आखिरी आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ लूट का सोना खरीदने वाले ज्वैलर को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक सोने का बिस्कुट, 35 हजार रुपये, तमंचा और एक कार बरामद की गयी. सोने की बिस्कुट की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है.

रामपुर की तहसील टांडा में सोने की तस्करी की शिकायत पर रामपुर की एसओजी, खुफिया विभाग और कस्टम विभाग ने सक्रिय हुआ था. 28 और 29 अप्रैल की रात को दो लोग तस्करी कर सोना ला रहे थे. इनको पांच लोगों ने लूट लिया था. इस मामले में 10 मई को रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें शफीक उर्फ गटुवा, इंतखाब अली, मोहम्मद दानिश, जीशान और रिजवान थे. इनका एक साथी जावेद फरार चल रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दिल्ली के रहने वाले ज्वैलर शाहिद को गिरफ्तार किया गया है. शाहिद की दिल्ली में कल्लू ज्वेलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है. जावेद ने शाहिद को ही लूट का सोना बेचा था.

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना मिलक क्षेत्र में कुछ सोना तस्करों सोना ला रहे थे. इनको पांच व्यक्तियों ने लूट लिया था. उसमें चार व्यक्ति और लगभग 560 ग्राम सोना बरामद किया गया था. शुक्रवार को रामपुर पुलिस आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके साथी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : सोने की तस्करी को लेकर युवक का अपहरण, 6 अपहरणकर्ता गिरफ़्तार

यह भी पढ़ें : शारजाह से पैंट में पेस्ट के रूप में छिपाकर काशी लाया गया 98.40 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details