राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूने मकान में सेंधमारी, 10 तोला सोने के आभूषण सहित 40 हजार की नकदी लेकर बदमाश फरार - Theft in deserted house in jhalawar - THEFT IN DESERTED HOUSE IN JHALAWAR

झालावाड़ के खानपुर कस्बे की देवधाम कॉलोनी में दिनदहाड़े बदमाशों ने सूने मकान पर धावा बोल दिया. चोर मकान से 10 तोला सोने के आभूषण और 40 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए.

Gold and cash stolen from deserted house
सूने मकान में सेंधमारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 9:40 PM IST

झालावाड़.जिले के खानपुर कस्बे की देवधाम कॉलोनी में शनिवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने सूने पड़े मकान में सेंधमारी करते करीब 10 तोला सोने से बने आभूषण तथा अलमारी में रखे हुए 40 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर लिया. इस दौरान मकान में रहने वाले दंपती अपनी बेटी को छोड़ने के लिए कोटा गए हुए थे.

मामले में जानकारी देते हुए खानपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि खानपुर कस्बे के देव धाम कॉलोनी में रहने वाले ओमदत्त जैमिनी अपने परिवार के साथ बेटी को छोड़ने के लिए कोट गए हुए थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी ने उनके घर का ताला टूटा होने की सूचना दी. इसके बाद दंपती आनन-फानन में खानपुर लौट आए. इस दौरान मकान के गेट के सभी ताले टूटे हुए मिले. इधर सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व घर का मौका मुआयना किया गया.

पढ़ें:थाने के करीब सूने मकान में बदमाशों ने की सेंधमारी, नकदी सहित सोने के आभूषण लेकर हुए फरार

उन्होंने बताया कि फरियादी ने मामले में शिकायत दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि आज वह परिवार सहित कोटा गए हुए थे. लौटने पर उनके मकान का ताला टूटा हुआ दिखा. इस दौरान कमरे के अंदर रखी हुई अलमारी से अज्ञात बदमाश करीब 10 लाख सोने से बने आभूषण जिसमें गोल्ड चैन, मंगलसूत्र, कंगन सहित 40 हजार की नगदी अपने साथ चुरा कर ले गए.

पढ़ें:शराब के ठेके में सेंधमारी, 2 लाख 20 हजार की नकदी ले उड़े चोर

थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी की शिकायत के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस मकान के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को देखने में लगी हुई है. गौरतलब है कि खानपुर की देवधाम कॉलोनी थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में दिनदहाड़े सूने मकान में अज्ञात बदमाशों द्वारा हाथ साफ कर लेना कहीं ना कहीं कस्बे की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है. कुछ दिन पहले थाने के पास एक बड़ी चोरी की वारदात भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details