मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी पहुंच गए हैं. मंगलवार दोपहर बाद डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने राज माधव राय मंदिर के बाहर विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद देव कमरूनाग का स्वागत किया. इसके बाद देव कमरूनाग की छड़ी को राजमहल ले जाया गया, जहां राज परिवार के मुखिया ने देवता का रीति रिवाजों के अनुसार स्वागत किया. इसके बाद देव कमरूनाग की छड़ी को टारना माता मंदिर ले जाया गया. अब देव कमरूनाग 8 दिनों तक टारना माता मंदिर में ही विराजमान रहेंगे और हजारों की संख्या में उनके भक्त यहां आकर दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
बता दें कि मंडी में प्राचीन काल से मनाए जा रहे शिवरात्रि महोत्सव का आगाज देव कमरूनाग के मंडी आगमन से ही माना जाता है. देव कमरूनाग वर्ष में सिर्फ एक बार शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिए ही मंडी आते हैं. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि देव कमरूनाग से उन्होंने शिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन की कामना की है. उन्होंने कहा कि देवता के आने से महोत्सव का आगाज हो गया है.
मंडी में शिवरात्रि महोत्सव का हुआ आगाज (ETV Bharat) सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा, "हर बार की तरह इस बार भी 216 पंजीकृत देवी देवताओं को शिवरात्रि महोत्सव का निमंत्रण दिया गया है. मंगलवार को देव कमरूनाग सहित कुछ प्रमुख देवी-देवताओं का आगमन हो गया है. जबकि अधिकतर देवी-देवताओं का आगमन कल यानी शिवरात्रि वाले दिन होगा. महोत्सव के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहे और किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए देव कमरूनाग और अन्य प्रमुख देवी-देवताओं से गुहार लगाई जाएगी".
गौरतलब है कि कल शिवरात्रि के मौके पर सुबह 10 बजे एक लघु जलेब यानी शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा राज माधव राय मंदिर से लेकर बाबा भूतनाथ मंदिर तक निकलेगी. यहां डीसी मंडी विधिवत पूजा अर्चना करेंगे. बुधवार को दिन भर डीसी मंडी विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजन करेंगे. इसके बाद वीरवार को 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का सीएम द्वारा विधिवत शुभारंभ किया जाएगा. वीरवार 27 फरवरी को दोपहर बाद भव्य जलेब निकलेगी और पड्डल मैदान पहुंचेगी, जहां इस महोत्सव का आगाज होगा.
ये भी पढ़ें:इस बार मंडी कलम में भेजा गया शिवरात्रि महोत्सव का 'न्युन्दरा', मंडयाली में दी गई है कार्यक्रम की जानकारी