झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बकरीद को लेकर सज गया बकरों का बाजार, डेढ़ लाख में बिका शेरा - Bakrid 2024 - BAKRID 2024

Bakrid in Ranchi. रांची में बकरीद से एक दिन पूर्व बाजार में जमकर बकरों की खरीदारी की गई. खासकर शेरा और किंग नामक बकरा इस वर्ष चर्चा में रहा.

Bakrid In Ranchi
रांची में बकरीद को लेकर सजा बकरों का बाजार. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 9:12 PM IST

रांची:कुर्बानी का पर्वबकरीद को लेकर रांची में बकरों का बाजार सज चुका है. कर्बला चौक और मेन रोड में बकरा का हाट लगाया गया है. इस वर्ष रांची के बाजार में 25 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक के बकरे उपलब्ध हैं. वहीं लोगों के बीच किंग और शेरा नाम के बकरे की चर्चा जोरों पर है. शेरा नामक बकरे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है तो वहीं किंग नामक बकरे की कीमत 1.20 लाख है. हालांकि महंगाई के कारण ज्यादातर लोगों ने छोटे बकरे की ही खरीदारी की. महंगे बकरों की बिक्री इस वर्ष कम हुई.

रांची में बकरीद को लेकर सजा बकरों का बाजार और जानकारी देते कारोबारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भीषण गर्मी की वजह से कारोबार प्रभावित

वहीं भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण बकरा का बाजार थोड़ा मंदा रहा. व्यापारियों ने बताया कि गर्मी की वजह से सिर्फ सुबह और शाम में ग्राहक पहुंच रहे हैं. इसके अलावा दिन भर व्यापारियों को खाली बैठना पड़ा. बाजार मंदा रहने की दूसरी वजह यह है कि गर्मी में लोग मटन या दूसरे नॉनवेज खाना पसंद नहीं करते हैं. इस वजह से भी बकरीद का बाजार प्रभावित हुआ है.

रांची में इन स्थानों में लगाए गए बकरा बाजार

रांची में मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा के पास बकरीद को लेकर बकरा हाट लगा है. इसके अलावा बरियातू, हटिया और कर्बला चौक के पास बकरे का बाजार लगाया गया है. वहीं हाट में बकरा खरीदने पहुंचे ग्राहकों ने कहा कि गर्मी की वजह से देर शाम बकरीद की बाजार कर रहे हैं.

कल पढ़ी जाएगी बकरीद की नमाज

बताते चलें कि राजधानी रांची के विभिन्न मस्जिदों में 17 जून सोमवार को बकरीद की नमाज पढ़ी जाएगी. गर्मी को देखते हुए सभी मस्जिदों में सुबह 8:00 बजे तक नमाज पढ़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. और फिर खरीदे गए बकरों की कुर्बानी देकर बकरीद का त्योहार का त्योहार मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Bakrid 2023: रांची में बकरीद को लेकर बकरे का बाजार सजा, सलमान शाहरुख और टीपू सुल्तान के चर्चे

बकरीद को लेकर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती - Bakrid

बकरीद को लेकर पलामू में एसडीओ और एसडीपीओ ने की अधिकारियों के साथ बैठक, असमाजिक तत्वों से निपटने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details