छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरतालिका तीज पर सोना चांदी के भाव स्थिर, खरीदारी के लिए बेहतरीन मौका, जानें कीमत - Bullion market on Haritalika Teej - BULLION MARKET ON HARITALIKA TEEJ

हरितालिका तीज पर सर्राफा बाजार काफी गुलजार है. इस बार अच्छी ग्राहकी से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. सोने-चांदी के दाम स्थिर होने के कारण लोग अपने बजट के अनुसार खरीदी कर रहे हैं.

Bullion market on Haritalika Teej
हरितालिका तीज पर सर्राफा बाजार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 6:39 AM IST

हरितालिका तीज पर सर्राफा बाजार हुआ गुलजार (ETV Bharat)

रायपुर:शादी विवाह, नवरात्रि और दीपावली के साथ ही सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की डिमांड तीजा पर्व में भी रहती है. लोग अपनी बहन और बेटियों को देने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सोने और चांदी के आभूषण या फिर लाइट वेट ज्वेलरी की खरीदी करते हैं.

सोने-चांदी का दाम स्थिर: पिछले एक सप्ताह से सोने-चांदी के दाम में कोई ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आया है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम स्थिर है. सोने चांदी के दाम स्थिर होने की वजह से इस बार तीजा पर्व पर अच्छी ग्राहकी रही. इस बारे में सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम में फिर से एक बार तेजी देखने को मिलेगा.

अपने बजट के अनुसार खरीदी कर रहे लोग: इस बारे में रायपुर सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा, "पिछले 1 सप्ताह के दौरान सोने- चांदी के दाम में थोड़ी सी गिरावट आई है. सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम 200 रुपये और चांदी के दाम में प्रति किलोग्राम 2500 की कमी हुई है. सोने-चांदी के दाम स्थिर होने के कारण ग्राहकी में तेजी आई है. ग्राहक अपने बजट के अनुसार लाइट वेट ज्वेलरी के साथ ही वजनदार जेवर में चूड़ी और कंगन का सेट भी खरीद रहे हैं. तीजा पर्व में लोगों ने अपनी बजट के अनुसार लेन-देन किया है."

"तीजा पर्व को देखते हुए सर्राफा बाजार काफी अच्छा रहा. त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम फिर से एक बार आसमान छूने लगेंगे. इसका निर्धारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है. मांग बढ़ने के साथ ही सोने और चांदी के दाम भी बढ़ेंगे." -हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, सर्राफ एसोसिएशन, रायपुर

एक नजर पिछले एक सप्ताह के रेट पर:

  • 26 अगस्त को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 73900 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 86500 रुपए
  • 27 अगस्त 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 74050 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 88000 रुपए
  • 28 अगस्त सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 73850 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 86950 रुपए
  • 29 अगस्त सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 74100 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 87650 रुपए
  • 2 सितंबर सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 73700 रुपए, प्रति किलोग्राम चांदी 85100 रुपए
  • 3 सितंबर 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 73500 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 84500 रुपए
  • 4 सितंबर प्रति 10 ग्राम सोना 24 कैरेट 73850 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 84000 रुपए
आखिर क्यों व्यापारी कर रहे सोना चांदी में इन्वेस्ट, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
छत्तीसगढ़ में सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, शादी सीजन में बढ़ी डिमांड, जानिए क्या है गोल्ड-सिल्वर का दाम - Raipur Gold silver price
अयोध्या रामउत्सव का असर, रायपुर सर्राफा बाजार में गोल्ड राम दरबार की बढ़ी डिमांड, एडवांस बुकिंग जारी
Last Updated : Sep 6, 2024, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details