झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण, गंभीर धाराओं में एफआईआर की तैयारी

पलामू बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया. यौन शोषण का आरोप संचालक और महिला कर्मी पर है.

Palamu Balika Griha
पलामू का बालिका गृह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 5:23 PM IST

पलामू: जिला की बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना हुई है. यौन शोषण का आरोप बालिका गृह के एक संचालक और एक महिला कर्मी पर लगा है. इस मामले में पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की गई. बालिका गृह में यौन शोषण की शिकार एक नाबालिग पीड़िता है. इस पूरे मामले में महिला पुलिस अधिकारी, पीड़ितों का बयान ले रही हैं ताकि फिर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके.

पलामू में बालिका गृह का संचालन सुदना के इलाके में होता है. फिलहाल पलामू बालिका गृह में 28 बच्चियां हैं. शुक्रवार को कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ता बालिका गृह गए थे. इसी दौरान यह मामला निकलकर सामने आया कि दो लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटना हुई है. पूरे मामले की जानकारी पलामू पुलिस को मिली थी. जिसके चलते एसएसपी आईपीएस राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस अधिकारियों की एक टीम बालिका गृह जांच के लिए पहुंची थी. इसी जांच के क्रम में महिला पुलिस अधिकारियों के समक्ष पीड़ितों ने यौन शोषण की घटना के बारे में जानकारी दी है.

एसपी रीष्मा रमेशन जानकारी देते हुए (ETV Bharat)

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लड़कियों ने यौन शोषण के बारे में जानकारी दी है. पूरे मामले में पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई बातों की जानकारी मिली है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

मानवाधिकार कार्यकर्ता संध्या सिन्हा ने बताया कि वह जांच के लिए गई थीं तो दो लड़कियों ने उन्हें बताया था कि उनके साथ गलत हुआ है. एक लड़की ने बताया कि छठ एवं दीपावली के दौरान वह लोग संचालक के घर गए थे जहां उसके साथ गलत हुआ है. जबकि दूसरी लड़की ने बताया कि उसके साथ गलत करने का प्रयास किया गया था.

मानवाधिकार कार्यकर्ता संध्या सिन्हा (ETV Bharat)

बालिका गृह से बाहर निकलने के लिए अधिकारियों को खुश करने की शर्त

पुलिस की पूछताछ में यह भी बात निकाल कर सामने आई है कि कुछ लड़कियां बालिका गृह में 18 वर्ष से अधिक उम्र की भी हैं. बालिका गृह से बाहर निकलने के लिए लड़कियों से यह शर्त रखी गयी थी कि वह अधिकारियों को खुश करें. पूछताछ में यह भी पता चला है कि बालिका गृह की एक महिला कर्मी ने लड़कियों के कुछ फोटो भी लिये हैं और किसी को भेजे हैं.

मानवाधिकार कार्यकर्ता संध्या सिन्हा ने बताया कि वह जांच के लिए जब गई थी तो दो लड़कियों ने उन्हें बताया था कि उनके साथ गलत हुआ है. एक लड़की ने बताया कि छठ एवं दीपावली के दौरान वो संचालक के घर गई थी, जहां उसके साथ गलत हुआ है. जबकि दूसरे ने बताया कि उसके साथ गलत करने का प्रयास किया गया है.

बच्चियों को सखी वन स्टेप सेंटर में किया गया शिफ्ट

पलामू बालिका गृह में लड़की के साथ यौन शोषण के मामले कार्रवाई शुरू हो गई है. जिसमें बालिका गृह के सुपरिंटेंडेंट, काउंसेलर को गिरफ्तार किया गया है और पोक्सो समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. यौन शोषण की घटना सामने आने के बाद वहां रह रही बच्चियों को सखी वन स्टेप सेंटर में शिफ्ट किया गया है. सखी वन स्टेप सेंटर के भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. पलामू बालिका गृह में फिलहाल 28 बच्चियां रह रही हैं. जिस लड़की के साथ यौन शोषण की घटना हुई है वह दुष्कर्म पीड़ित है.

-बालिका गृह के बच्चियों को सखी वन स्टेप सेंटर में शिफ्ट किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. सभी आरोपी निजी संस्थान से जुड़े हुए हैं. -सुलोचना मीणा, सदर एसडीएम, मेदिनीनगर.

निजी संस्थान कर रहा था बालिका गृह का संचालन

बता दें कि इस बालिका गृह का संचालन निजी संस्थान के द्वारा किया जा रहा था. टेंडर के माध्यम से बालिका गृह का संचालन की जिम्मेदारी निजी संस्थान को दी गई थी. बालिका गृह में नाबालिग बच्चियों को रखा जाता है, वैसी बच्ची जो किसी तरह के मामले में प्रशासनिक स्तर पर रिकवर की गई हों. यौन शोषण, दुष्कर्म पीड़ित, बाल श्रमिक, भटके हुए बच्चियों को इस बालिका गृह में रखा जाता है.

यह भी पढ़ें-

कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने दोस्त सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया

पुणे में दो स्कूली बच्चियों का यौन उत्पीड़न, स्कूल बस ड्राइवर गिरफ्तार - Pune News

Last Updated : Nov 30, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details