दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में लौटने लगी छात्राएं, सुरक्षा कारणों से 172 छात्राओं ने छोड़ा था हॉस्टल - GIRLS STARTED RETURNING TO HOSTEL

मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में छात्राओं की वापसी होने लगी है. हाल ही में, अफवाह की वजह से 172 छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ा था.

Etv Bharat
मायावती महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2024, 8:23 PM IST

नई दल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा स्थित कुमारी मायावती महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों का मामला अब धीरे-धीरे शांत हो गया है. पिछले कुछ दिनों में इस कॉलेज के छात्राओं ने सुरक्षा की चिंताओं के चलते हॉस्टल खाली कर दिया था. लेकिन अब इस मामले में नए सुरक्षा उपायों के तहत कुछ छात्राएं लौटने लगी हैं.

हॉस्टल से लौटने का मामला:गौरतलब है कि कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल से 172 छात्राओं ने अलग-अलग कारणों से हॉस्टल छोड़ने का फैसला किया था. छात्रों की सुरक्षा को लेकर यह मामला सुर्खियों में था और इस पर पुलिस प्रशासन ने भी संज्ञान लिया. सुरक्षा को लेकर अपने कदम उठाते हुए प्रशासन ने कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया और परिसर में सुरक्षा के मानकों को पूरा किया. कॉलेज प्रबंधन ने उल्लेख किया है कि किसी भी छात्रा ने पढ़ाई छोड़ने की बात से इनकार किया है.

सुरक्षा उपाय और प्रबंधन की प्रतिक्रिया:कॉलेज के प्रिंसिपल प्रेम शंकर ने बताया कि कुछ छात्राओं ने घटना के उकसावे के कारण हार मानकर अपने घर जाने का निर्णय लिया. घटना के दिन हॉस्टल में गार्ड की कमी थी और सिर्फ छह छात्राएं ही वहां मौजूद थीं. इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल की सुरक्षा की समीक्षा की, जिसमें कॉलेज में बढ़ती लाइटिंग और तार फेंसिंग शामिल थीं. प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज द्वारा उठाए गए कदमों के बाद लगभग 40 से 50 छात्राएं लौट आई हैं और उन्हें अब सुरक्षा का अहसास हो रहा है.

मायावती महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल से चली गईं थी छात्राएं. (ETV Bharat)

अभिभावकों की चिंताए:हालांकि, कुछ अभिभावकों ने अपनी चिंताओं का इजहार किया, उन में से एक ने बताया कि जब घटना हुई तो यहां का माहौल बेहद डरावना था. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से कई बार सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. अभिभावक की राय में, यदि कॉलेज प्रबंधन पहले ही सुरक्षा की व्यवस्था में सुधार करता, तो शायद ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती.

इधर, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अफवाहों के कारण छात्रों में तनाव और डर का माहौल बना. लेकिन अब जब सुरक्षा के उपाय किए जा चुके हैं, छात्राएं बताती हैं कि वे खुद को अब सुरक्षित महसूस कर रही हैं. आने वाले त्योहारों के बाद और भी छात्राओं के लौटने की संभावना है.

सुरक्षा के डर से 172 छात्राओं ने छोड़ा था हॉस्टलॉ:दरअसल, बीते दिनों बादलपुर में स्थित कुमारी मायावती राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने असामाजिक तत्वों के द्वारा रात में हॉस्टल में दाखिल होने और दरवाजे खटखटाना और कमरे में झांकने की शिकायत की थी. इसके साथ ही हॉस्टल में रहने वाली छात्रों ने डॉ वन को भी हॉस्टल के पास उड़ता हुआ देखा जिसके कारण लगातार छात्राओं में सुरक्षा को लेकर डर का माहौल बन गया. जिसके बाद हॉस्टल में रहने वाली 187 छात्राओं में से 172 छात्राएं वापस अपने घर लौट गई थी. इस खबर के बाद जहां विपक्ष ने कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए वही पुलिस व प्रशासन ने भी संज्ञान लेते हुए कॉलेज में सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया. इसके बाद कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे ठीक कराए गए, झाड़ियां कटवाई गई वही. चारों तरफ दीवार की तार फेंसिंग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details