हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

4 साल से कंडम घोषित हो चुकी इमारत में चल रहा सरकारी गर्ल्स स्कूल, बेटियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित - Girls School bad condition Rohtak

Girls School bad condition in Rohtak: रोहतक के चांदी गांव में गर्ल्स स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. इसके बावजूद भी इमारत में छात्राओं की पढ़ाई जारी है. स्कूल में पीने के साफ पानी तक की सुविधा नहीं है.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 5, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Jul 5, 2024, 10:14 AM IST

Girls School  bad condition in Rohtak
Girls School bad condition in Rohtak (Etv Bharat)

रोहतक: चांदी गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की इमारत को 4 साल से कंडम घोषित कर दिया गया था. हैरानी की बात ये है कि इसमें अभी भी क्लास चल रही हैं. स्कूल में करीब 200 लड़कियां पढ़ती हैं. इमारत कंडम होने की वजह से पहली से पांचवी क्लास तक की लड़कियों को लड़कों के स्कूल में पढ़ाया जा रहा है. पांच से 10वीं क्लास तक की छात्राओं को कंडम बिल्डिंग में ही पढ़ाया जा रहा है. जिससे छात्राएं डर के साये में पढ़ने को मजूबर हैं.

सरकारी स्कूल की हालत खस्ता: रोहतक में गर्ल्स स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. ना यहां पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही छात्राओं के बैठने के लिए कोई सुविधा. बिल्डिंग इतनी कमजोर है कि जगह-जगह से छत टूट कर गिर रही है. लेक्चचर मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल की चार दिवारी भी छोटी है. इसलिए शरारती तत्वों का स्कूल में घुसने का डर सताता रहता है.

गर्ल्स सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 200 छात्राएं पढ़ती हैं. जो चांदी और इंदरगढ़ गांव से आती हैं. स्कूल में पीने के पानी के लिए सीमेंट की टंकी बनाई गई है. जिसमें सीधे जलघर से पानी की आपूर्ति होती है. इस पानी को फिल्टर करने के लिए यहां आरओ की व्यवस्था नहीं है. जिसकी वजह से छात्राएं गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. कई बार तो सप्लाई का पानी भी नहीं आता. ऐसे में छात्राएं घर से पीने का पानी लाती हैं.

ये भी पढ़ें- कंडम घोषित कर करीब 6 साल पहले तोड़ दी थी स्कूल की बिल्डिंग, नए भवन की नहीं लगी एक भी ईंट, बेटियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

Last Updated : Jul 5, 2024, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details