नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज यानि 6 अक्टूबर (रविवार) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से दुबई में होने वाला है. इस मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं, पाकिस्तान की कप्तानी फातिमा सना करती हुई नजर आएंगी. इस मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा, जबकि मैच की पहली गेंद 3:30 पर डाली जाएगी.
इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. भारतीय टीम इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हारकर आ रही है तो वहीं, पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को 31 रनों से हराकर आ रही है. हम आपको मैच से पहले पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं.
भारत- पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 15 टी20 मैच ही खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम सिर्फ 3 मैच जीत पाई हैं. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है.
Stepping into the next game 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 5, 2024
After a victory over Sri Lanka in their opening match of the ICC Women's #T20WorldCup, Pakistan face India in Dubai on Sunday 🏟️#BackOurGirls pic.twitter.com/OavSjYg9Jt
दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के औसत स्कोर की बात करें तो यहां का औसत स्कोर केवल 90 रन है. लेकिन पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने यहां पर पहली पारी में खेलते हुए 160 रन बनाए और भारतीय टीम दूसरी पारी में 102 पर ढेर हो गई. ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना काफी अच्छा होगा. यहां अब तक महिला टीमों के 5 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 2 मैच में पहले बल्लेबाजी करने और 3 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत है.
भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग -11
भारतीय महिला टीम - शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), श्रेयंका पाटिल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, आशा शोभना, राधा यादव, रेणुका सिंह.
पाकिस्तान महिला टीम - मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.