ETV Bharat / sports

स्मृति मंधाना से लेकर जेमिमा रोड्रिग्स तक, मैदान के बाहर स्टाइलिश दिखने वाली 5 भारतीय महिला क्रिकेटर - Indian Women Cricketers

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारत की महिला क्रिकेटर खेलती नजर आ रही हैं, आइए देखते हैं वो मैदान के बाहर कैसी दिखती हैं.

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

Smriti Mandhana and Jemimah Rodrigues
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स (Smriti Mandhana and Jemimah Rodrigues (Instagram))

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेल है और क्रिकेटर अपने फैंस के लिए भगवान से कम नहीं हैं. जहां पुरुष क्रिकेटरों ने पिछले कुछ सालों में अपने फैंस की संख्या बढ़ाई है, वहीं हमारी महिला खिलाड़ियों ने भी मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह अपनी छाप छोड़ी है. मैदान पर अपने खेल से परे इन खिलाड़ियों ने स्टाइलिश और आरामदायक फैशन के अपने अनोखे मिश्रण से अपने फैंस का दिल जाता है. तो, आज हम आपको 5 भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं, जो ऑफ-ड्यूटी यानि की मैदान के बाहर खुद को स्टाइल करने के मामले में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं.

स्मृति मंधाना : भारतीय सलामी बल्लेबाज मैदान पर कई लोगों को आसानी से पछाड़ देती हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं. वह सहजता से कई तरह की शैलियों को अपनाती हैं. आरामदायक टी-शर्ट से लेकर पैंटसूट और डेनिम शूट तक में वो गजब लगती हैं.

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana (Instagram))

जेमिमा रोड्रिग्स : भारत की सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटरों में से एक, जेमिमा रोड्रिग्स को अक्सर आरामदायक डेनिम में देखा जाता है. ज्यादातर, वह अपने आउटफिट को गुच्ची बेल्ट और स्टाइलिश फुटवियर के साथ पहनती हैं, जिससे वो और ज्यादा स्टाइलिश लगने लगती हैं.

Jemimah Rodrigues
जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues (Instagram))

हरमनप्रीत कौर : भारत की कप्तान और मिलेनियल स्टार क्रिकेटर ने प्रतिभा के साथ हर चीज को अपनाया है. बकेट हैट, लेदर जैकेट या कार्डिगन से लेकर सनग्लास तक, हरमनप्रीत जब भी क्रिकेट से दूर किसी अवसर पर बाहर निकलती हैं, तो अपने लुक में कुछ नयापन जरूर लाती हैं. उनका लुक न केवल उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है, बल्कि उनके टेस्ट और फ़शन-फ़ॉरवर्ड नजरिए को भी दर्शाता है.

Harmanpreet Kaur
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur (Instagram))

हरलीन देओल : यह हरफनमौला क्रिकेटर लुई वुइटन बेल्ट और मार्क जैकब्स हैंडबैग की दीवानी हैं. अक्सर इंडो-वेस्टर्न रिसॉर्ट वियर, वेस्टकोट और सॉलिड कलर की टी-शर्ट में नजर आने वाली हरलीन यह सब पहनती हैं और बेशक, अपने पसंदीदा लेबल के साथ एक्सेसरीज पहनती हैं. वो भारत की सबसे स्टाइलिश महिला क्रिकेटर्स में से एक हैं.

Harleen Deol
हरलीन देओल (Harleen Deol (Instagram))

प्रिया पुनिया : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, प्रिया के फैशन विकल्प सरल लेकिन बेहतरीन होते हैं. 27 वर्षीय प्रिया आरामदायक फिट पैंट और प्रिंटेड शर्ट पहनती हैं. वह अपने फैशन-फ़ॉरवर्ड विकल्पों के जरिए अपने अनोखे आकर्षण को बढ़ावा देती हैं और सबसे स्टाइलिश महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार होती हैं.

Priya Punia
प्रिया पुनिया (Priya Punia (Instagram))
ये खबर भी पढ़ें : आज पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें किसका पलड़ा किस पर भारी और कहां देखें फ्री में मैच

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेल है और क्रिकेटर अपने फैंस के लिए भगवान से कम नहीं हैं. जहां पुरुष क्रिकेटरों ने पिछले कुछ सालों में अपने फैंस की संख्या बढ़ाई है, वहीं हमारी महिला खिलाड़ियों ने भी मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह अपनी छाप छोड़ी है. मैदान पर अपने खेल से परे इन खिलाड़ियों ने स्टाइलिश और आरामदायक फैशन के अपने अनोखे मिश्रण से अपने फैंस का दिल जाता है. तो, आज हम आपको 5 भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं, जो ऑफ-ड्यूटी यानि की मैदान के बाहर खुद को स्टाइल करने के मामले में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं.

स्मृति मंधाना : भारतीय सलामी बल्लेबाज मैदान पर कई लोगों को आसानी से पछाड़ देती हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं. वह सहजता से कई तरह की शैलियों को अपनाती हैं. आरामदायक टी-शर्ट से लेकर पैंटसूट और डेनिम शूट तक में वो गजब लगती हैं.

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana (Instagram))

जेमिमा रोड्रिग्स : भारत की सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटरों में से एक, जेमिमा रोड्रिग्स को अक्सर आरामदायक डेनिम में देखा जाता है. ज्यादातर, वह अपने आउटफिट को गुच्ची बेल्ट और स्टाइलिश फुटवियर के साथ पहनती हैं, जिससे वो और ज्यादा स्टाइलिश लगने लगती हैं.

Jemimah Rodrigues
जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues (Instagram))

हरमनप्रीत कौर : भारत की कप्तान और मिलेनियल स्टार क्रिकेटर ने प्रतिभा के साथ हर चीज को अपनाया है. बकेट हैट, लेदर जैकेट या कार्डिगन से लेकर सनग्लास तक, हरमनप्रीत जब भी क्रिकेट से दूर किसी अवसर पर बाहर निकलती हैं, तो अपने लुक में कुछ नयापन जरूर लाती हैं. उनका लुक न केवल उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है, बल्कि उनके टेस्ट और फ़शन-फ़ॉरवर्ड नजरिए को भी दर्शाता है.

Harmanpreet Kaur
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur (Instagram))

हरलीन देओल : यह हरफनमौला क्रिकेटर लुई वुइटन बेल्ट और मार्क जैकब्स हैंडबैग की दीवानी हैं. अक्सर इंडो-वेस्टर्न रिसॉर्ट वियर, वेस्टकोट और सॉलिड कलर की टी-शर्ट में नजर आने वाली हरलीन यह सब पहनती हैं और बेशक, अपने पसंदीदा लेबल के साथ एक्सेसरीज पहनती हैं. वो भारत की सबसे स्टाइलिश महिला क्रिकेटर्स में से एक हैं.

Harleen Deol
हरलीन देओल (Harleen Deol (Instagram))

प्रिया पुनिया : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, प्रिया के फैशन विकल्प सरल लेकिन बेहतरीन होते हैं. 27 वर्षीय प्रिया आरामदायक फिट पैंट और प्रिंटेड शर्ट पहनती हैं. वह अपने फैशन-फ़ॉरवर्ड विकल्पों के जरिए अपने अनोखे आकर्षण को बढ़ावा देती हैं और सबसे स्टाइलिश महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार होती हैं.

Priya Punia
प्रिया पुनिया (Priya Punia (Instagram))
ये खबर भी पढ़ें : आज पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें किसका पलड़ा किस पर भारी और कहां देखें फ्री में मैच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.