नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल, बारिश के कोई आसार नहीं हैं. गर्मी बढ़ गई है. मौसम विभाग की ओर से शहर को ग्रीन जोन में रखा गया है. आज रविवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन दिल्ली-एनसीआर का तापमान बढ़ेगा. राजधानी दिल्ली में आज शहर का न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और गौतमबुद्ध नगर का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर के बाद गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच 7 अक्टूबर को कई हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर में नवरात्रि के दौरान आसमान साफ रहेगा. नवरात्रि के बाद शहर के मौसम में बदलाव होना शुरू होगा.
ऐसे रहने वाला है मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान साफ रहेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 34.40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके बाद अगले दिन मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.67 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
जानिए कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 139 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 79, गुरुग्राम में 83, गाजियाबाद में 167, ग्रेटर नोएडा में 162, नोएडा में 166 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार में 377 सबसे अधिक AQI लेवल बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 142, शादीपुर में 170, एनएसआईटी द्वारका में 130, सिरी फोर्ट में 145, आरके पुरम 147, पंजाबी बाग में 126, आया नगर में 106, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 164, नेहरू नगर में 127, पटपड़गंज में 147, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 111, अशोक विहार में 122, जहांगीरपुरी में 168, विवेक विहार में 126, ओखला फेस 2 में 130, वजीरपुर में 184, बवाना में 123, मुंडका में 193, दिलशाद गार्डन 109, चांदनी चौक में 164, बुराड़ी क्रॉसिंग में 194, DTU में 123 अंक बना हुआ है.