श्रीनगर: आज के दौर में लड़कियां किसी से भी कम नहीं हैं. लड़कियां हर कदम पर लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते हुए खुद को साबित कर रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर पौड़ी जिले से सामने आई है. यहां की लड़कियां खेल के क्षेत्र में कमाल कर रही है. पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक की लड़कियों ने हाथों के साथ कदमों से भी अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.
पौड़ी में फुटबॉल में कमाल कर रही लड़कियां (Video- ETV Bharat) लड़कों से साथ लड़कियां सीख रही फुटबॉल की बारीकियां:कोट ब्लॉक की बालिकाएं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र व प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए लगातार तैयार हो रही हैं. इनको तैयार करने का काम खेल विभाग द्वारा नियुक्त किए गए राकेश मोहन कर रहे हैं. राकेश मोहन क्षेत्र के 30 बालकों के साथ ही 25 बालिकाओं को भी फुटबॉल की बारीकियां सीखा रहे हैं.
फुटबॉल में 'दम' दिखा रही लड़कियां (ETV BHARAT) कोच राकेश मोहन ने उठाया जिम्मा:बता दें राकेश मोहन अपने समय के बेहतरीन फुटबॉलर रहे हैं. उनका यही जुनून अब इस क्षेत्र के युवाओं को निखारने में काम आ रहा है. वे यहां की बालिकाओं को भी फुटबॉल के लिए ट्रेंड कर रहे हैं. राकेश मोहन अब तक छह बालिकाओं के साथ चार बालकों को स्टेट लेवल तक पहुंचा चुके हैं.
कोच राकेश मोहन ने उठाया जिम्मा. (ETV BHARAT) गरीब बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा रहे कोच:राकेश मोहन ने बताया पहाड़ के परिस्थितियों खेलों के लिए बहुत उपयुक्त होती हैं. इसी के कारण वे लगातार यहां के युवाओं के साथ बालिकाओं को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं. उन्होंने बताया खेल विभाग ने उन्हें जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई हैं. जिससे वे पहाड़ के गरीब बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का काम कर पा रहे हैं.
फुटबॉल में चक दें इंडिया की तैयारी (ETV BHARAT) क्षेत्र की 6 लड़कियों का स्टेट लेवल के लिए चयन:स्टेट लेवल के लिए चयनित बालिका कोमल ने बताया पहले वे अपने खेतों में बच्चों के साथ फुटबॉल खेला करती थी, जब उनके कोच राकेश मोहन ने यह देखा तो उन्होंने बालिकाओं को भी फुटबॉल में निपुण बनाने का मन बनाया. उनके प्रयास से ही यहां की बालिकाएं फुटबॉल खेल रही हैं. उन्होंने बताया इस क्षेत्र की 6 लड़कियों का चयन स्टेट लेवल के लिए हो चुका है. जिसे देखते हुए दूसरी लड़कियां भी फुटबॉल की ओर आकर्षित हो रही हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में हाईप्रोफाइल पदों की शोभा बढ़ा रही हैं महिलाएं, चुटकियों में पाती हैं चुनौतियों से पार
पढे़ं-इन महिला IAS और PCS अधिकारियों ने अपने कार्यों से बनाई पहचान, हर क्षेत्र में बजा रही डंका