उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामलीला में विभिन्न किरदार निभा रही 16 बेटियां, लोगों ने की जमकर सराहना - BERINAG RAMLILA 2024

बेरीनाग में पांच सालों से लड़कियां रामलीला में मुख्य किरदार निभा रही हैं. जिनके अभिनय को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है.

Berinag Ramlila
बेरीनाग में रामलीला का मंचन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 8:34 AM IST

पिथौरागढ़:बेरीनाग में वर्षभर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन होता रहता है. जिसमें नवरात्रियों में 10 दिनों तक चलने वाली ऐतिहासिक रामलीला का मंचन विशेष रहता है. पांच वर्ष पहले तक पुरूषों के द्वारा ही सभी पात्रों का अभिनय किया जाता था. फिर उसके बाद पुरूष किरदार में उत्साह कम हुआ तो बेटियां अभिनय करने के लिए आगे आई. पिछले पांच वर्षों में रामलीला में मुख्य पात्रों की भूमिका बेटियां निभा रही हैं.

रामलीला में इस वर्ष 16 बेटियों के द्वारा अभिनय किया जा रहा है. जिसमें राम की भूमिका में कल्पना मेहता, लक्ष्मण नेहा बाफिला, सीता नेहा बाफिला, भरत रिधिमा बाफिला, शुत्रघन रश्मि कन्याल, सूर्पनखा गायिका दिव्या जोशी, सखियां पलक शाह, इन्द्रिका बाफिला, अनन्या धानिक, भाविका पंत, मान्यता पंत, प्ररेणा बिष्ट, दृष्णा रावत, दीक्षा सुगडा,आज्ञा पंत, हिमानी चंद रामलीला में अभिनय कर रही हैं. राम की पात्र कल्पना मेहता ने बताया कि वह जब भगवान राम का किरदार निभाती हैं उन्हें लड़की होने का अहसास नहीं होता है. मंचन के दौरान काफी उत्साह रहता है.

रामलीला में बेटियों के किरदार की लोग कर रहे सराहना (Video- ETV Bharat)

लक्ष्मण का पात्र निभा रही भावना कोंरगा ने बताया कि वो पिछले तीन वर्षों लगातार लक्ष्मण का अभिनय कर रही हैं. मुझे कई बार अभिनय के दौरान भावुकता आ जाती है. अभिनय को लेकर उत्साह रहता है.सीता का अभिनय कर रही नेहा बाफिला ने बताया कि पहली बार अभिनय कर रही हैं. कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय भी कर रही हैं, दो माह के प्रशिक्षण लेने के बाद मंचन करने पर उत्साह बना है.

हारमोनियम मास्टर पंकज पंत ने कहा कि रामलीला को लेकर पिछले कुछ वर्षों से नगर क्षेत्र की बेटियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रामलीला के मुख्य पात्र राम लक्ष्मण भरत सीता समेत 16 बेटियां अभिनय कर रही हैं. रामलीला में 108 पात्रों को तालीम दी गई.रामलीला कमेटी अध्यक्ष बलवंत धानिक ने कहा कि रामलीला का आयोजन लगातार 12 वर्ष से आयोजन किया जा रहा है. पिछले पांच वर्षों से मुख्य पात्रों की भूमिका बेटियों के द्वारा निभाई जा रही है. बेटियों का अभिनय देखने के लिए बड़ी संख्या लोग पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी रामलीला में तस्दीक खान बने कौमी एकता की मिसाल, हर साल देते हैं कई क्विंटल फल

ABOUT THE AUTHOR

...view details