उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर किया चाकू से हमला, विवाहिता की हालत गंभीर - Lovers wife attacked in Varanasi - LOVERS WIFE ATTACKED IN VARANASI

वाराणसी में प्रेमिका ने प्रेमी के घर जाकर उसकी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने लहूलुहान हालत में पड़ी महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज जारी है.

Etv Bharat
प्रेमी की पत्नी पर हमला करने वाली प्रेमिका गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 5:12 PM IST

वाराणसी: बनारस के चोलापुर थाना इलाके में प्रेमी की शादी से गुस्साई प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की. घटना में महिला लहूलुहान हो गई. पीड़ित के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे परिजन ने स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे कबीर चौरा रेफर कर दिया. प्रेमी की तीन महीना पहले शादी हुई थी जिससे प्रेमिका क्षुब्ध थी. वह उसके पहले भी आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है.

बता दें कि, चोलापुर के निवासी बबलू का गांव की युवती मोना से कई सालों से प्रेम संबंध था. युवती बबलू से शादी करना चाहती थी लेकिन बबलू की तीन महीने पहले चौबेपुर की एक युवती रोशनजहां से शादी तय हुई. उस समय शादी की जानकारी होने पर मोना ने जमकर हंगामा किया. बबलू को बुलाकर शादी करने पर आत्महत्या की धमकी दी. इसके बाद बबलू के समझाने पर वह मान गई.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की, मंगलवार को रोशनजहां घर के बाहर थी, तभी मोना चाकू लेकर पहुंच गई. उससे बात करते हुए एकांत में ले गई और फिर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लगी. मोना ने रोशनजहां पर एक बाद एक कई वार किए, जिसमें तीन जगह उसे चाकू लगा. इसके बाद चाकू गिर गया तो मोना ने गला दबाने की कोशिश की.

रोशनजहां की चीख पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और मोना को पकड़ लिया. लहूलुहान रोशनजहां को आनन फानन में नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उसे वाराणसी शहर के लिए रेफर कर दिया. हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बबलू और उनकी प्रेमिका मोना को हिरासत में लिया है. दोनों को चोलापुर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें : प्रेमजाल में फंसाकर बेटा किशोरी को भगाकर लाया, पिता ने कर ली शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details