वाराणसी: बनारस के चोलापुर थाना इलाके में प्रेमी की शादी से गुस्साई प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की. घटना में महिला लहूलुहान हो गई. पीड़ित के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे परिजन ने स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे कबीर चौरा रेफर कर दिया. प्रेमी की तीन महीना पहले शादी हुई थी जिससे प्रेमिका क्षुब्ध थी. वह उसके पहले भी आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है.
बता दें कि, चोलापुर के निवासी बबलू का गांव की युवती मोना से कई सालों से प्रेम संबंध था. युवती बबलू से शादी करना चाहती थी लेकिन बबलू की तीन महीने पहले चौबेपुर की एक युवती रोशनजहां से शादी तय हुई. उस समय शादी की जानकारी होने पर मोना ने जमकर हंगामा किया. बबलू को बुलाकर शादी करने पर आत्महत्या की धमकी दी. इसके बाद बबलू के समझाने पर वह मान गई.