बगहा:बिहार के बगहा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवती ने चलती ट्रेन के आगे छलांग इसलिए लगा दी कि उसे मां ने डांट लगायी थी. उसने आत्महत्या करने के लिए इस तरह का कदम उठाया. युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
आत्महत्या की कोशिशः मामला जिले के मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड के औसानी हॉल्ट के समीप की है. युवती पटखौली के भेड़ा चौर की रहने वाली है. बताया जा रहा है की युवती अपने घर से पांच दिन पहले नाराज होकर निकली थी. इस बीच उसका मोबाइल बंद आ रहा था. इस कारण परिजन चिंतित थे. मंगलवार की दोपहर अचानक परिजनों को दुखद खबर मिली की उनकी बेटी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.
जीएमसीएच रेफरःघटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने 102 फ्री एम्बुलेंस को सूचित किया. इसके बाद घायल युवती को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टर तारिक नदीम ने बताया की युवती का दाहिना हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया है. उसकी स्थिति अभी भी नाजुक है. युवती के सिर में गंभीर चोट लगी है. पैर भी डैमेज हो गया है.