शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम जे. प्रियदर्शनी, एडीएम सियाराम सिंह, डीडीसी अरुण कुमार झा व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गान गाकर अधिकारियों का स्वागत किया.
अधिकारों के प्रति जागरूक हों बालिकाएंः कार्यक्रम के मौके पर डीएम जे. प्रियदर्शनी ने अपने संबोधन में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की. उन्होंने कहा सरकार बालिकाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है. उन सभी योजनाओं की जानकारी हर बालिकाओं को होनी चाहिए. उन्होंने पोक्सो कानून के प्रति जागरुकता की आवश्यकता पर बल देते हुए इसके प्रचार प्रसार करने को कहा. साथ ही गुड टच एवं बेड टच के बारे में बच्चों को जागरूक करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
"महिला होने पर गर्व महसूस करना चाहिए. आज महिलाएं किसी से पीछे नहीं है. हर क्षेत्र में महिलाओं ने सफलता हासिल की है. रानी लक्ष्मीबाई, किरण बेदी जैसी हस्तियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है."- जे. प्रियदर्शनी, जिलाधिकारी