उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, सरकारी स्कूल का टीचर भेजता था अश्लील मैसेज, छात्राओं ने जूते-चपल्लों से पीटा - TEACHER BEATEN UP IN HAMIRPUR

सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी शिक्षक को पकड़कर ले गई थाने, मुकदमा दर्ज.

हमीपरपुर में टीचर की पिटाई.
हमीपरपुर में टीचर की पिटाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 5:25 PM IST

हमीरपुर:जिले के एक राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए दो छात्राओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. टीचर को चप्पलों से पीटा. इसमें कई और लोगों ने भी छात्राओं का साथ दिया. इसके बाद शिक्षक को पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर, शिक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हमीपरपुर में टीचर की पिटाई. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला जरिया थाना क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल का है. यहां कौशांबी निवासी आरोपी शिक्षक है. छात्राओं का कहना था कि अध्यापक अश्लील संदेश भेजकर छेडख़ानी करता था. इसकी जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी. बृहस्पतिवार को 11 बजे के करीब परिजन आठ से दस ग्रामीणों को साथ लेकर स्कूल पहुंचे. मौके पर छात्राओं को बुला लिया. इसके बाद छात्राओं ने शिक्षक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. वहां मौजूद कई और लोगों ने भी टीचर को जमकर पीटा.

सूचना पर उपनिक्षक रमाकान्त शुक्ल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. टीचर को थाने ले आए. उधर, दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया. पुलिस ने मोबाइल से भेजे मैसेज और वारयल वीडीओ के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. उधर, हमीरपुर जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी छात्राओं के बयान लिए और थाने पहुंचकर अध्यापक से बात की है.

बताते हैं कि आरोपी शिक्षक 2021 से तैनात है. सरीला कस्बे में पत्नी के साथ किराए के कमरे में रहता है. उसका कहना है कि रविवार के दिन वह पत्नी के साथ शादी समारोह में था. तभी डेढ़ बजे रात्रि इंस्टाग्राम पर छह से सात मैसेज मोबाइल में छात्रा द्वारा भेजे गए. मोबाइल पत्नी के पास था. उसके द्वारा अश्लील मैसेज नहीं भेजा गया. इस बारे में जरिया प्रभारी निरीक्षक मयंक चंदेल ने बताया कि छात्राओं से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. दूसरे पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में स्टील की दो कंपनियों पर GST का छापा, लखनऊ से 40 अफसरों की पहुंची टीम

Last Updated : Nov 28, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details