करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में छात्रा से लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 44 पर आरोपी ने गन प्वाइंट पर वारदात को अंजाम दिया. वहीं, वॉल्वो बस ड्राइवर पर भी आरोप है कि उसने छात्रा को बस स्टैंड से 100 मीटर की दूरी पर ही उतार दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, छात्रा का आरोप है कि एक बदमाश ने सर पर पिस्टल तान दी और उससे दस हजार की नगदी, एप्पल का मोबाइल फोन व अन्य सामान छीनकर फरार हो गया. छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह लुधियाना के कॉलेज में पढ़ती है. रविवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे लुधियाना से करनाल के लिए एक निजी वॉल्वो बस से आ रही थी. देर रात करीब साढ़े 10 बजे वह करनाल पहुंची. बस चालक ने उसे सेक्टर 6-7 फ्लाइओवर के साथ साइड में बने बस स्टॉप पर उतारने की बजाय 100 मीटर दूरी पर नेशनल हाईवे पर उतार दिया.
छात्रा ने बताया जैसे ही वे उस सूनसान रास्ते से गुजरने लगी तो कुछ ही दूरी पर खड़े बदमाश ने अपना मुंह ढक रखा था. उसने अचानक से गन निकालकर छात्रा के सिर पर लगा दी. आरोपी ने कहा कि जो भी उसके पास है वो उसे दे दे. इसके बाद डर से उसने अपना iPhone, पर्स में रखी नगदी और सारा सामान आरोपी के हवाले कर दिया. आरोपी ने कहा कि अगर इश बात का जिक्र किया तो उसे जान से मार देगा. इसके बाद उसे धक्का दिया और फरार हो गया.