सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है. मामला जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक कुछ कुख्यात अपराधी छात्रा का अपहरण कर अपने घरों में कैद कर लिया था. हालांकि पुलिस ने समय रहते छात्रा को बरामद करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.
लोगों ने आरोपी के घर पर बोला धावाः घटना की जानकारी जैसे ही मिली लोग आक्रोशित हो गए. आपस में प्लान बनाकर लोगों ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार दो आरोपी से पूछताछ कर रही है.
प्रेम प्रसंग में अपहरणः ग्रामीणों के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी कुख्यात अपराधी है. उसने प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर अपने घर में कैद कर लिया था. जानकारी के मुताबिक लोगों ने उक्त आरोपी की जमकर पिटाई भी है. पिटाई से जख्मी आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.