हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बुधवार 22 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. बिंदुखत्ता इलाके में स्कूटी सवार छात्रा ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई. इस हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद छात्रा के घर में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता के खुरियाखत्ता नंबर-12 निवासी महेश कार्की की बेटी तनुजा कार्की उम्र 20 साल स्कूटी पर कार रोड बाजार कंप्यूटर सेंटर में जा रही थी. जैसे ही वह हनुमान मंदिर अंबेडकर भवन के पास पहुंची थी, तभी पीछे से आ रही मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तनूजा की स्कूटी को टक्कर मार दी.