रामगढ़: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सिधवार फायरिंग रेंज से करीब एक किलोमीटर दूर सिधवार कला गांव के मुंडा टोली में यशोदा नामक 26 वर्षीय युवती दाहिने पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां से सैन्य अधिकारी घायल युवती को इलाज के लिए एमएच ले गये हैं. युवती फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.
आयरन कर रही थी युवती:आपको बता दें कि रामगढ़ छावनी के सिधवार स्थित फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान दो गोलियां करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिधवारकला गांव के मुंडा टोली के महावीर मुंडा के घर के एस्बेस्टस सीट को भेदते हुए घर के अंदर पहुंच गई. जिसमें से एक गोली यशोदा को लगी. वहीं एक गोली उसके बगल में गिरी. जब यशोदा को गोली लगी तो वह जमीन पर बैठकर कपड़ों को आयरन कर रही थी. गोलीबारी की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि गोली इतनी दूर तक कैसे आयी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान ने पुलिस और सैन्य अधिकारियों को बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सेना के अधिकारी और बरकाकाना ओपी पुलिस मुंडा टोली पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. घायल युवती को सैन्य अधिकारी एंबुलेंस से सैन्य अस्पताल ले गए. हालांकि, अब तक पीड़िता की ओर से बरकाकाना ओपी में किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है.