उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में कबाब लेने गई युवती के साथ युवक ने की बदतमीजी, बजंरग दल ने किया हंगामा, मुकदमा दर्ज

देहरादून में युवक पर युवती से बदतमीजी करने का आरोप लगा है. इस मामले में बजरंग दल ने भी हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 15 hours ago

Updated : 10 hours ago

देहरादून: राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के युवक पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला गुरुवार 28 नवंबर का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया था.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को करीब 10 बजे युवती रेस्टोरेंट पर कुछ खाने गई थी, तभी वहां काम करने वाले विशेष समुदाय के युवक ने युवती के साथ बदतमीजी की. इसके बाद युवती ने पुलिस को फोन कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही ये खबर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक भी पहुंच गई.

पुलिस के साथ-साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत किया और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि वो रेस्टोरेंट पर कबाब लेने गई थी, लेकिन वहां काम करने वाले एक युवक ने कबाब नहीं होने की बात कहकर अपशब्द कहे और उसे गंदे इशारे भी किए.

युवती का आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक ने भी अपने कर्मचारी को कुछ नहीं कहा. पुलिस ने युवती ने तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता सेक्शन 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

Last Updated : 10 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details