छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में चाकू की नोक पर युवती से लूटपाट, सलाखों के पीछे बदमाश - Durg Crime News - DURG CRIME NEWS

भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर युवती से लूटपाट की घटना सामने आई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने सूटपाट करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुपेला थाना में केस दर्ज उसे जेल भेज दिया है.

GIRL LOOTED IN BHILAI
भिलाई में युवती से लूटपाट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 7:19 AM IST

दुर्ग : भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में शनिवार की रात युवती से लूटपाट की गई. वारदात के बाद पीड़ित युवती फौरन सुपेला थाना पहुंची और अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज कर सुपेला पुलिस भी छानबीन में जुट गई. इस बीत रात में ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

फरीद नगर मैदान के पास युवती से लूटपाट : सुपेला थाने प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया, "24 मई को रात 10.30 बजे होटल में काम करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान फरीद नगर मैदान के पास आरोपी मुंह में कपड़ा बांधकर आया और चाकू की नोक पर युवती से बैग लूटकर भाग गया था. जिसके बाद युवती ने घटना की शिकायत सुपेला थाना में आकर दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई.

"पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी युवक से पूछताछ की. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना ज़ुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया गया है." - राजेश मिश्रा, टीआई, सुपेला थाना भिलाई

सलाखों के पीछे लूटपाट का आरोपी : आरोपी युवती से लूटपाट के आरोपी की पहचान आकाश चैहान उर्फ झटका (28) निवासी सुपेला के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से लूट का मोबाईल और 500 रुपए कैश जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी को विधिवत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

भिलाई स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा, कर्मचारी को फैक्ट्री के भीतर गाड़ी ने मारी टक्कर - Bhilai Steel Plant
छत्तीसगढ़ बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट: धमाके में अब तक एक की मौत, चार लापता , घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी - Bemetra Blast
भिलाई में नेशनल हाईवे पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, पांच गिरफ्तार, लायसेंस रद्द करने भेजी सिफारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details