दुर्ग : भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में शनिवार की रात युवती से लूटपाट की गई. वारदात के बाद पीड़ित युवती फौरन सुपेला थाना पहुंची और अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज कर सुपेला पुलिस भी छानबीन में जुट गई. इस बीत रात में ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
फरीद नगर मैदान के पास युवती से लूटपाट : सुपेला थाने प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया, "24 मई को रात 10.30 बजे होटल में काम करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान फरीद नगर मैदान के पास आरोपी मुंह में कपड़ा बांधकर आया और चाकू की नोक पर युवती से बैग लूटकर भाग गया था. जिसके बाद युवती ने घटना की शिकायत सुपेला थाना में आकर दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई.