भीलवाड़ा. शाहपुरा जिले के इटडिया कस्बे में चांदीपुरा वायरस से एक बालिका की मौत हो गई है. अब उसका मेडिकल नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सा विभाग की टीम भी गांव पहुंची है और सर्वे कर रही है.
शाहपुरा जिले के इटड़िया गांव की दो साल की मासूम बच्ची ने विगत मध्य रात्रि चांदीपुरा वायरस से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है. परिजन शव को अहमदाबाद से लेकर गांव पहुंच रहे हैं. इस बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इटडिया गांव में पहुंचे हैं. चांदीपुरा संक्रमण का शाहपुरा जिले का प्रथम व प्रदेश का तीसरा मामला होने से राज्य सरकार भी सुपरवीजन रख रही है. संकमण की उत्पत्ति को लेकर कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं आई है.
दरअसल, शाहपुरा जिले के इटडिया गांव में चार अगस्त को बुखार से ग्रसित बालिका की 6 अगस्त को अहमदाबाद में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई. बालिका इशिका पुत्री हेमराज कीर निवासी इटड़िया का उपचार अहमदाबाद में चल रहा था. विगत मध्य रात्रि उसने दम तोड़ दिया. परिवारजन उसके शव को लेकर आज दोपहर को गांव पहुंच रहे हैं. बालिका के निधन की सूचना के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सीएमएचओ डॉ. वी डी मीणा, फूलियाकलां एसडीएम राजकेश मीना सहित आला अधिकारी इटडिया के लिए रवाना हो गए हैं.