उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झूले में फंसी चोटी, खाल सहित जड़ से उखड़ गए बाल; कन्नौज में मेला देखने गई युवती के साथ दर्दनाक हादसा

Teenager injured in fair in Kannauj : लहूलुहान हालत में किशोरी को जैसे-तैसे निकाला गया बाहर.

प्रतीकात्मक फाइल फोटो
प्रतीकात्मक फाइल फोटो (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 6:22 PM IST

कन्नौज : मेला घूमने गई एक किशोरी के साथ झूला झूलते समय एक ऐसा हादसा हो गया, जिसको देखकर सभी की रूह कांप गई. झूला झूलते समय किशोरी के बाल झूले के ऊपर वाले लोहे के एंगल में फंस गए. हादसे में किशोरी बुरी तरह से घायल हो गई. बिना बालों के लहूलुहान हालत में किशोरी को जैसे तैसे बाहर निकाला गया. जिसके बाद किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है.



पूरा मामला तालग्राम क्षेत्र के माधौनगर गांव का बताया जा रहा है. गांव में एक मेले का आयोजन हुआ था, मेले में कई तरह के झूले लगे हुए थे. गांव के बच्चों के साथ एक किशोरी अनुराधा भी झूला झूलने पहुंच गई. झूला झूलते समय अनुराधा के बाल झूले के ऊपर वाले लोहे के रॉड में लिपटने लगे. इसके बाद वह दर्द से चिल्लाने लगी, लेकिन बाल झूले में लिपटे जा रहे थे. आनन-फानन में झूलेवाले ने झूला रोका, लेकिन तब तक किशोरी की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी. किशोरी की हालत देख लोगों की रूह कांप गई, वहीं किसी ने इस भीषण हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को लखनऊ केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया है.

मेले में किशोरी के साथ हुए हादसे पर जानकारी देते हुए तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मेले में संचालन कर रहे झूले मालिक करण कश्यप के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी का लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा; टीचर दूल्हे, पिता-भाई की मौत, शॉपिंग करके घर लौट रहे थे

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में यूपी रोडवेज की बस से प्राइवेट बस टकराई, 56 श्रद्धालु घायल; हरिद्वार से जा रहे थे अयोध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details