हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेटी के साथ बर्बरता! SP ने परिजनों को किया मायूस, धरने पर बैठे परिजनों ने 4 दिन बाद भी नहीं किया शव का अंतिम संस्कार

हिसार में बेटी से हुए जघन्य अपराध के खिलाफ पीड़ित परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा निराशा ही मिली.

girl Gang rape and murder in Hisar
girl Gang rape and murder in Hisar (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 12, 2024, 6:46 AM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में क्राइम मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, हिसार में एक दिल दहला देने वाली घटना में मृत लड़की के परिवार समेत भीम आर्मी और समर्थकों ने न्याय की मांग करते हुए शहर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पीड़ित परिजन पुलिस की सुस्त कार्रवाई से गुस्से में है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

एसपी से मिलने पहुंचा पीड़ित पक्ष: वहीं, पीड़ित पक्ष के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी शशांक कुमार सावन से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में भीम आर्मी नेता सतपाल अंबेडकर, बजरंग दल के अमित जाटव, मृत युवती के माता-पिता, सरपंच समेत कई लोग एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने उचित कार्रवाई करने की मांग की. एसपी ने जांच का हवाला देते हुए पीड़ित पक्ष को सांत्वना दी. इस दौरान पूरा प्रतिनिधिमंडल मायूस होकर लौट गया. पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर निराशा जाहिर की है. उनका कहना है कि जब पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी उन्हें न्याय देने के पक्ष में नहीं है, तो किसके सामने फरियाद करेंगे.

क्या है पूरा मामला: बता दें कि हिसार में 20 वर्षीय युवती 8 नवंबर को घर से गई थी. 9 नवंबर को युवती का शव नहर से बरामद हुआ. मृत युवती के परिजनों ने लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया था. इस मामले में अर्बन एस्टेट थाना में केस दर्ज किया. इस मामले में पीड़ित परिवार, भीम आर्मी और उनके समर्थक इस जघन्य अपराध के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर सामान्य अस्पताल के बाहर धरना लगाए हुए हैं. शव का पोस्टमार्टम हो गया है, लेकिन दाह संस्कार नहीं किया गया है.

पीड़ित परिजनों की मांग:पीड़ित परिजनों की मांग की है कि प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच करें. दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दी जाए. व्यथित पीड़ित पक्ष ने संकेत दिया है कि वे मंगलवार को शव का दाह संस्कार कर सकते हैं, क्योंकि उनकी एसपी ने भी कोई सुनवाई नहीं की. एसपी के जवाबों से पीड़ित पक्ष असंतुष्ट है. उन्हें अब न्याय के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें:गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या कर नहर में फेंका युवती का शव, दो युवकों समेत एक युवती पर केस दर्ज, धरने पर बैठे परिजन

ये भी पढ़ें:इंसान या हैवान ? : गर्भवती गाय को दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details