धनबादः आज भी समाज की नजरों में प्रेम विवाह को मान्य नहीं माना जाता है. लड़का और लड़की के परिवार वाले अक्सर लव मैरेज के खिलाफ होते हैं. धनबाद में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. आलम ऐसा है कि प्रेम विवाह और घर के मसले अब थाना तक आ चुके हैं.
पहले फेसबुक से दोस्ती बढ़ी, इस दोस्ती के बीच दोनों में कब प्यार हो गया है पता ही नहीं चला. दोनों शादी के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन लड़की के परिवार वाले राजी नहीं थे. जिसके बाद दोनों ने घर से दूर जाकर रचा ली. शादी के बाद लड़की के परिवार वालों को यह बाते नागवार गुजरने लगी. जिसके बाद लड़की के परिवार वाले लड़के और उसके घर के लोगों को प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद नवविवाहित पति-पत्नी महिला थाना पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई.
दरअसल, अल्कडीहा ओपी थाना क्षेत्र के जीनागोरा खिलानधौड़ा के रहने वाले राजा कुमार और बलियापुर थाना क्षेत्र के गोलमारा के रहने वाली चांदनी कुमारी दो साल पहले फेसबुक के मैसेंजर पर एक दूसरे से चैट के दौरान दोस्ती हुई, यह दोस्ती प्यार में बदल गई. चांदनी सिंदरी कॉलेज सिंदरी में इंटर की पढ़ाई कर रही थी जबकि राजा दूसरे कॉलेज में पढ़ाई करता था.
दोस्ती जब प्यार में बदल गया तो राजा ने भी उसी कॉलेज में दाखिला ले लिया. दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा और दोनों जल्द शादी रचाना चाहते थे. लेकिन चांदनी के घर वालों को यह मंजूर नहीं था. परिजनों के विरोध के बाद दोनों 21 जनवरी को रांची के पहाड़ी मंदिर में शादी रचा ली. शादी के बाद राजा चांदनी को अपने घर ले आया. इसकी भनक चांदनी के घर वालों को लगने के बाद वे राजा के परिवार वालों को प्रताड़ित कर रहे हैं.