बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंडक में स्नान करते समय डूबी बच्ची का दो दिन बाद मिला शव, एक अभी भी लापता - girl drowned in Gopalganj - GIRL DROWNED IN GOPALGANJ

गोपालगंज के लाछपुर गांव में स्नान करते समय पांच लड़कियां गांव गंडक में डूबने लगी थी. स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को बचा लिया था. लेकिन दो बच्चियां लापता हो गयी थी. आज शुक्रवार को पुलिस ने एक लापता बच्ची का शव बरामद कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

एसडीआरएफ की टीम.
एसडीआरएफ की टीम. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 9:27 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी में स्नान करने के दौरान लापता हुई एक लड़की का शव बरामद किया गया. एक लड़की की अभी भी लापता है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव के पास गंडक नहर की हथुआ शाखा में नहाने के दौरान दोनों लड़कियां लापता हुईं थी. सवनहीं पुल के पास से पुलिस ने शव बरामद किया. बरामद शव की पहचान राजदेव गोंड की 11 वर्षीय बेटी छठी कुमारी के रूप में की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

क्या है घटना: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 28 अगस्त की देर शाम लाछपुर गांव की पांच लड़कियां गांव के समीप गंडक नहर पर बने पुल के पास स्नान कर रही थी. इस दौरान सभी पांचों बच्चियां नहर के पानी में डूबने लगी. स्थानीय लोगों ने तीन बच्चियों को नहर से बाहर सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन दो बच्चियां लापता हो गयी थी. बच्चियों के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल गोपालपुर थाना की पुलिस को दी.

नहर किनारे जुटी भीड़. (ETV Bharat)

एक बच्ची अभी भी लापताः पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी. इस दौरान गोपालपुर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर नहर के पानी में लापता बच्चियों का तलाश शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. शुक्रवार को रामदेव गोंड के 11 वर्षीय बेटी छठिया कुमारी का शव सवनहीं पुल के पास बरामद किया गया. एक अन्य लापता बच्ची का नाम शशिबाला कुमारी है. उसकी उम्र 12 वर्ष बतायी जा रही है. उसकी खोजबीन जारी है.

"लापता एक बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि दूसरी बच्ची की खोजबीन जारी है. इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है."- आशीष कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंःगोपालगंज में श्राद्ध कर्म के दौरान बड़ा हादसा, गंडक नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम - Youths Drowned In Gopalganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details