बांका: बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्ची को टीका लगाने के बाद उसकी मौत हो जाने का आरोप परिजन लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि गलत टीका लगाने की वजह से मौत हुई है. जिसको लेकर परिजनों ने रेफरल अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि तीन वर्षीय मुस्कान कुमारी को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 212 पर टीका दिलवाने के लिए ले जाया गया था.
आंगनबाड़ी केंद्र पर लगवाया था टीका: वहीं टीका लेने के कुछ घंटे बाद ही बच्ची के मुंह से झाग और नाक से खून आने लगा. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शनिवार को मृतक के परिजनों ने अमरपुर अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के रानीकित्ता गांव निवासी फंटूश यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र पर 12 अप्रैल को अपनी तीन वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी को टिका लगवाया था और घर आ गए थे.