रोहतासः बिहार में एक के बाद एक बेटियों की हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. औरंगाबाद हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी ही थी कि बगल के रोहतास जिले में एक कॉलेज की छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है.
बीए पार्ट वन की छात्रा थी मृतकाः घटना जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की है. मृतका बीए पार्ट वन की छात्रा है. परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार 30 जून को लड़की का शव बरामद हुआ. पहले तो उसकी पहचान नहीं हुई लेकिन पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो लावारिस मिले शव की पहचान हो गयी. लड़की की उम्र 19 साल बतायी जा रही है.
27 जून को घर से लापताः परिजनों के अनुसार 27 जून को लड़की पिता के मोबाइल से किसी से बात की तथा साथ में अपने पिता के मोबाइल को लेकर दिन के 1:30 बजे घर से निकल गई. जब शाम तक नहीं लौटी तो दो दिनों तक परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों से पता किया. फिर 29 जून को इसकी सूचना इंद्रपुरी थाना के पुलिस को दी गई.
ह्त्या कर शव फेंकने की आशंकाः 30 जून को रोहतास पुलिस ने अगरेर थाना के मोकर के पास नहर से युवती का शव बरामद किया. पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखा गया था. इसके उपरांत 30 जून को इंद्रपुरी थाना के पुलिस के कहने पर परिजनों ने शव की पहचान की. एक जुलाई को युवती का दाह संस्कार कर दिया गया. परिजन के अनुसार लड़की का दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया गया.
"घटना से हमलोगों के बीच डर का माहौल है. हमारे गांव में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई. गांव के लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. 27 जून से लापता थी इसके बाद शव मिला है. पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए."-परिजन
छानबीन में जुटी पुलिसः इस संबंध में जांच करने मौके पर पहुंचे डिहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवती चुकी बीए की छात्रा थी तो उसके कॉपी किताब तथा घर के सामान भी देखे गए हैं. मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है. साथ ही उसके सहेलियां तथा अन्य परिजनों से बातचीत कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
"परिजनों से बात की गई है. सभी संभावित सुरागों की जांच कर रहे हैं. हर बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा."-शुभांक मिश्रा, एएसपी, रोहतास
तेजस्वी यादव ने की कार्रवाई की मांगः इस घटना को लेकर नेता प्रतिप्रक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने घटना की जांच कराने की मांग की है. RLM नेता जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी ने भी घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. कहा कि 'घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. दोषियों को जल्द से गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा मिले.'
लोगों में डर का माहौलःइस तरह की घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. लोग अब अपने बच्चों को बाहर भेजने से डरने लगे हैं. इस घटना ने समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते, वे चैन से नहीं बैठेंगे.
यह भी पढ़ेंःदो सगे भाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी नाबालिग छात्रा की हत्या, गिरफ्तार - Student murdered in Aurangabad