सुपौल : बिहार केसुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवती ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती की सगाई उसी के प्रेमी से होने वाली थी, जिससे खुशी का माहौल था. लड़की का घर और उसके प्रेमी ननिहाल आसपास में ही था. लड़का ननिहाल में ही रहता है. सगाई की तैयारियां जोरों पर थीं, सगाई से कुछ घंटे पहले लड़के ने लड़की से दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग की, जिसे पूरा न करने पर शादी से इंकार करने की धमकी दी. इस दबाव और हताशा में आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
थाने में दिया आवेदनः मृतका के पिता ने भीमपुर थाना में आवेदन देकर युवती के मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आवेदन में बताया गया है कि 17 जून को ग्रामीणों ने दोनों युवक युवतियों को एक दूसरे के साथ पकड़ा था. उसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से बुधवार को सगाई करने का फैसला लिया गया. लेकिन, सगाई से पहले लड़के ने फोन कहा कि पिताजी से 2 लाख रुपये और एक बुलेट बाइक दिलवाना होगा. नहीं तो दो साल बाद शादी करेंगे. भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जांच जारी है.
ननिहाल में रहता है आरोपी युवकः मिली जानकारी के अनुसार युवक का नानी घर और लड़की का घर आसपास में ही है. युवक ननिहाल में ही रहकर रोजगार करता है. इसी क्रम में दोनों युवक और युवतियों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों छुप-छुप कर मिलते भी रहे. लेकिन एक दिन गांव वालों ने दोनों को प्यार करते देख लिया. जिसकी सूचना दोनों परिवार के लोगों को दी गई. इसके बाद दोनों परिवार के लोगों ने आपस में बात कर शादी तय कर दी. इस निर्णय से दोनों युवक और युवती काफी खुश थे.