बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी से एक दिन पहले प्रेमी को कॉल कर बुलाया, पिता और भाई के साथ मिलकर गला रेता, फिर सजधज कर हो गई तैयार - Murder In Muzaffarpur - MURDER IN MUZAFFARPUR

Murder In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका ने पहले युवक को फोन कर बुलाया था, फिर अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की की शादी होने वाली थी. ऐसे में युवक रास्ते का पत्थर ना बन जाए, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई.

Murder In Muzaffarpur
पिता और भाई के साथ मिलकर गला रेता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 8:27 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करने में सफलता पाई है. एडिशनल एसपी पूर्वी शहरयार अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के भरतनगर निवासी हरिवंश राय के 23 वर्षीय सेल्समैन पुत्र निरंजन राय की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई.

''प्रेमिका ने उसे कॉल कर बुलाया था और फिर अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी. जिसके उसके शव को कमरथू सियारी पट्टी चौर के पास फेंक दिया गया था. जबकि, गला रेतने वाले हथियार दबिया और प्रेमिका के दुपट्टे को सियारा नदी के पास छिपाया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.''- शहरयार अख्तर, एडिशनल एसपी, पूर्वी मुजफ्फरपुर

28 अप्रैल को होने वाली थी शादी:उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को प्रेमिका की शादी होने वाली थी. 27 अप्रैल की रात को निरंजन को बुलाया गया. प्रेमिका अपने भाई के मोबाइल से निरंजन को लगातार कॉल की थी. उसी ने कॉल कर निरंजन को बुलाया था. वहां पहले से उसका भाई और पिता मौजूद था. तीनों ने मिलकर दबिया से निरंजन पर हमला किया और उसका गला रेत दिया. इसमें निरंजन की मौत हो गई.

प्रेमिका के घर से 1 किमी दूर मिला शव:इस घटना को प्रेमिका के घर से करीब एक किमी की दूरी पर अंजाम दिया गया था. घटना के दौरान प्रेमिका के दुपट्टे में खून लग गया था, जिसके कारण वह उसे नहीं ले गई. दबिया और दुपट्टा को छिपाया गया. अगले दिन खेत से निरंजन का शव बरामद किया गया था. जब जांच शुरू की गई तो पता चला कि युवक गायघाट के भारतनगर का रहने वाला है.

डेढ़ साल से था प्रेम प्रसंग: पुलिस जांच में पता चला की युवक का एक लड़की से पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की का पता लगाया गया. पता चला कि लड़की की शादी होने वाली है. ऐसे में उसके पिता से थाने में पूछताछ शुरू हुई. हालांकि, वह घटना से इंकार करने लगे. जब मृतक के कॉल डिटेल को खंगाला गया तो उसने घटना को स्वीकार कर लिया. इसके बाद उसके बेटे को पकड़ा गया.

बहन को लेकर भागने का था डर: प्रेमिका के भाई ने पूछताछ में बताया कि डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, बहन की शादी दो महीने पहले तय हो चुकी थी. शादी तय होने के बाद डर लगा रह रहा था कि निरंजन बहन को बहला फुसलाकर शादी के दिन ना लेकर भाग जाए. इसलिए सभी ने मिलकर हत्या की साजिश रची. बहन को भी शामिल किया. बहन से कॉल करवाया गया था. वह आना नहीं चाह रहा था. शादी से एक रात पहले उसे किसी तरह बुलाया गया. इसके बाद उसकी दबिया से हत्या कर दी गई.

नहीं हो पाई शादी: घटना के बाद पुलिस आरोपी प्रेमिका को भी गिरफ्तार करने के लिए घर पहुंची. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रेमिका फरार हो गई. वहीं, हत्या की खबर आग तरह पूरे गांव में फैल गई. लड़की की शादी नहीं हो सकी है.

पिता और भाई गिरफ्तार:वहीं, पुलिस ने लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पहले पिता को जेल भेज दिया गया है. अब बेटे को भेजा जा रहा है. लड़की की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया की घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल, बांस काटने वाला दबिया, प्रेमिका के काले रंग का दुपट्टा को बरामद किया गया है. इन दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

जानें क्या हुआ था:बताते चलें कि बीते रविवार की सुबह गायघाट थाना के सकरवाड़ा कमरथू पट्टी से निरंजन का शव बरामद हुआ था. उसका शव खून से सना था. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या करने की आशंका जताई थी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.

इसे भी पढ़े- प्रेम प्रसंग में लड़की के साथ बाहर गए युवक की मौत, हत्या के आरोप में सड़क जाम कर प्रदर्शन - Suspicious Death Of Bhojpur Youth

ABOUT THE AUTHOR

...view details