खगड़िया: बिहार केखगड़िया में युवती का शव टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैल गई है. जिले के अलौली प्रखंड स्थित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के केहुना गांव में एक 17 वर्षीय युवती का टुकड़ों में शव मिला है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवती बीते शनिवार से गायब थी. इधर शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
धारदार हथियार से किए कई टुकड़े: पुलिस को लगता है कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई है. मृतक की पहचान केहुना गांव निवासी के रूप में की गई है. बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है. लड़की की हत्या धारदार हथियार से की गई है और शव को कई भागों में काटकर फेंका गया है.
"प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला लग रहा है. अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. किसी धारदार हथियार से हत्या कर शव को टुकड़ों में काटा गया है, उसके बाद उसे सुनसुन खेत में ले जाकर फेंक दिया गया है. युवती शनिवार को ही घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने थाने में कोई आवेदान नहीं दिया था."-अजय कुमार, थानाध्यक्ष, बहादुरपुर
घर से काफी दूर मिला शव: बता दें कि घर से एक किलोमीटर दूर मूसमारा चौर में युवती की हत्या की गई है, वहीं कमर से नीचे का हिस्सा अभी तक बरामद नहीं हो पाया है. परिजनों का कहना है कि युवती शनिवार को घर से निकली थी जिसके बाद से वह गायब थी. सोमवार को ग्रामीण के द्वारा घर वालों को इसका पता चला. हालांकि घर वालों ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस में नहीं दी थी. घर वालों का कहना है कि उन्होंने अपने सगे संबंधियों के यहां युवती की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली, बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-खगड़िया: तालाब से महिला का शव बरामद, कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या