लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने कानपुर से आई एक युवती ने खुदकुशी का प्रयास किया. शुक्रवार को युवती अचानक समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने पहुंची और चिल्लाते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया. इस दौरान वहां मौजूद युवती पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवती रेप के आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी.
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि कल्याणपुर, कानपुर की रहने वाली एक 26 वर्षीय महिला ने रेप के मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर एक वर्ष पहले ही केस की चार्जशीट दाखिल कर दी थी. हालांकि आरोपी जमानत पर बाहर है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
शुक्रवार को महिला गौतमपल्ली थाने के पास इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रही थी. जब वह सपा कार्यालय के सामने पहुंची तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान युवती को काबू में करने में महिला पुलिसकर्मियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. अस्पताल में डॉक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को दे दी गई है. फिलहाल अस्पताल में युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है.