बलियाः ट्रेन में बड़ी मात्रा में कारतूस के साथ यात्रा कर रही युवती को जीआरपी ने सघन तलाशी के बाद गिरफ्तार किया है. युवती ट्रॉली बैग में 315 बोर के कारतूस भरकर बिहार ले जाने की फिराक में थी. लेकिन मुखबिर की सूचना पर जीआरपीआ के हत्थे चढ़ गई.
जीआरपी सीओ सविराम गौतम ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी सिटी छपरा डाउन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में एक युवती सवार है. जिसके पास एक ट्रॉली बैंग में कारतूस भरा है. इस सूचना पर जीआरपी पुलिस ने बलिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जैसे ही ट्रेन रुकी तो तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान ट्रेन के इंजन के तरफ से दूसरे डिब्बे में जब तलाशी शुरू की गई तो एक युवती संदिग्ध दिखी. युवती की सीट के नीचे एक ट्रॉली बैग रखा था. इस पर जीआरपी ने युवती से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सीट के नीचे ट्रॉली बैग को अपना बताया. इसके बाद पुलिस ट्रॉली बैग को चेक किया तो उसमें कारतूस भरे थे.