नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में शनिवार को परिजनों की डांट से आहत युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. थाना फेज एक के प्रभारी ने बताया कि हरौला गांव में युवती परिवार के साथ रहती थी. उसके परिजनों से युवक से बात करने के लिए डांट दिया था. इसी बात से होकर क्षुब्ध युवती ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.
हादसे में युवक की मौत:वहीं एक अन्य घटना में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अज्ञात वाहन चालक ने गढ़ी गोलचक्कर के पास से गुजर रहे युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया. राहगीरों ने घायल को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे शनिवार को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची.