दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में दो अलग-अलग मामलों में युवती व युवक की मौत, जांच शुरू - गढ़ी गोलचक्कर

Girl and young man died: नोएडा में दो अलग-अलग मामलों में युवती व युवक की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Girl and young man died
Girl and young man died

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 1:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में शनिवार को परिजनों की डांट से आहत युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. थाना फेज एक के प्रभारी ने बताया कि हरौला गांव में युवती परिवार के साथ रहती थी. उसके परिजनों से युवक से बात करने के लिए डांट दिया था. इसी बात से होकर क्षुब्ध युवती ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.

हादसे में युवक की मौत:वहीं एक अन्य घटना में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अज्ञात वाहन चालक ने गढ़ी गोलचक्कर के पास से गुजर रहे युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया. राहगीरों ने घायल को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे शनिवार को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची.

यह भी पढ़ें-दसवीं के छात्र के आत्महत्या के मामले में तीन दिन बाद स्कूल के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, जानिए स्कूल पर क्या लगे आरोप?

फेज तीन थान के प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात गढ़ी गोलचक्कर के पास अज्ञात वाहन के चालक ने बिहार के भोजपुर निवासी 30 वर्षीय मुन्ना गुप्ता को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद उपचार के दौरान मुन्ना की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी है. परिजनों से तहरीर मिलने के बाद इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दसवीं के छात्र ने की आत्महत्या, मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details