नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में युवती ने कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस से गुरुवार को शिकायत की है. आरोप है कि युवक ने युवती से मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की थी और दुष्कर्म करने के साथ युवती से 13 लाख रुपये की ठगी भी की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल युवती बैंक में काम करती है. उसने बताया कि युवक ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल पर 'अनमैरिड' लिख रखा था. दोनों में दोस्ती के बाद बातचीत शुरू हुई. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो किया ही, 13 लाख रुपये की ठगी भी कर ली. अब वह पैसे नहीं लौटा रहा है. युवती की जब उससे बातचीत शुरू हुई थी, तब उसने एक कंपनी में अच्छी नौकरी होने की बात कही थी. उसने यह भी कहा कि आरोपी ऐसा कई लड़कियों के साथ कर चुका है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में एक्स पर समाजसेविका महिला को दुष्कर्म की धमकी, जांच में जुटी पुलिस