झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर के अपराधियों का गिरिडीह कनेक्शन की पड़ताल, धनवार के प्रदीप से 46 दफा हुई थी बात - ROBBERY AND LOOT CASE

गिरिडीह पुलिस ने धनवार में हुई लूट और डकैती का खुलासा कर लिया है. मामले का मास्टरमाइंड जमेशदपुर के रहने वाला है.

giridih-police-has-solved-robbery-and-loot-incident-in-dhanwar
पुलिस के गिरफ्त में अपराधी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 22 hours ago

गिरिडीह:धनवार के एक स्थान में हुई डकैती और एक जगह पर हुई लूट की घटना का उद्भेदन गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार की टीम ने कर लिया है. इस मामले में अभी तक 9 अपराधियों को जेल भेजा गया है. बड़ी बात है कि इन दोनों कांडों का मास्टरमाइंड से लेकर 6 शातिर अपराधी जमशेदपुर के हैं. एक गिरिडीह के धनवार का तो एक चाईबासा का अपराधी पकड़ा गया. सभी केंद्रीय कारा भेजे जा चुके हैं. अब गिरिडीह पुलिस जमशेदपुर के इन अपराधियों के लोकल कनेक्शन की पड़ताल कर रही है.

एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने नेतृत्व में धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल की टीम पूरी छानबीन में जुटी है. अभी तक के छानबीन में पुलिस को प्रदीप ठठेरा के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. प्रदीप ठठेरा धनवार का रहने वाला है और घटना के बाद से फरार है. पुलिस प्रदीप को निरंतर खोज रही है.

छानबीन में मिला अहम सुराग

अभी तक के छानबीन में एसडीपीओ राजेंद्र की टीम को यह जानकारी मिली है कि प्रदीप के संग जमशेदपुर के अपराधियों की 46 दफा बात हुई थी. प्रदीप ही धनवार के इलियास ( गिरफ्तार हो चुका है) कांड के मास्टरमाइंड रोहित शर्मा संग मिलकर रेकी करता था. प्रदीप इस कांड में शामिल था और घटना के बाद से फरार है. बताया गया कि प्रदीप के साथ जेल गया इलियास भी रेकी करता था. पूछताछ में प्रदीप का नाम भी अपराधियों ने लिया हैं. अब पुलिस हर हाल में प्रदीप को गिरफ्तार करना चाहती है ताकि यह पता चल सके कि घटना में और किसी लोकल की संलिप्तता तो नहीं है.

रोहित के मोबाइल में आर्म्स का फोटो

पुलिस ने बताया कि रोहित मूलता बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है. बाद में सबकुछ बेचकर रोहित परिवार समेत जमशेदपुर में शिफ्ट कर गया. जमशेदपुर में ही डकैत गिरोह बनाया. अभी जब रोहित की गिरफ्तारी हुई तो उसके मोबाइल में आर्म्स की कई तस्वीर मिली है. उसके मोबाइल में जो चैट डाटा मिला है, उसमें भी आर्म्स के साथ नाम लिखा हुआ है. ऐसे में पुलिस इस बिंदू पर भी काम कर रही है कि आर्म्स के सप्लाई करने का भी काम तो रोहित नहीं करता था.

जल्द ही पकड़े जाएंगे सभी: एसडीपीओ

खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस घटना में शामिल लोकल अपराधियों में से इलियास को जेल भेजा गया हैं. प्रदीप ठठेरा की तलाश हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन अपराधियों की सहायक और कोई लोग तो नहीं थे इसकी भी जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं:श्मशान में पार्टी के बाद डकैत देते थे कांड को अंजाम, ट्रेन पर सवार होकर लौह नगरी से पहुंचते थे गिरिडीह

ये भी पढे़ं:गिरिडीह में दो आगलगी की घटना, 2 कार समेत पोल्ट्री फार्म लगी आग, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details