गिरिडीह:धनवार के एक स्थान में हुई डकैती और एक जगह पर हुई लूट की घटना का उद्भेदन गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार की टीम ने कर लिया है. इस मामले में अभी तक 9 अपराधियों को जेल भेजा गया है. बड़ी बात है कि इन दोनों कांडों का मास्टरमाइंड से लेकर 6 शातिर अपराधी जमशेदपुर के हैं. एक गिरिडीह के धनवार का तो एक चाईबासा का अपराधी पकड़ा गया. सभी केंद्रीय कारा भेजे जा चुके हैं. अब गिरिडीह पुलिस जमशेदपुर के इन अपराधियों के लोकल कनेक्शन की पड़ताल कर रही है.
एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने नेतृत्व में धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल की टीम पूरी छानबीन में जुटी है. अभी तक के छानबीन में पुलिस को प्रदीप ठठेरा के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. प्रदीप ठठेरा धनवार का रहने वाला है और घटना के बाद से फरार है. पुलिस प्रदीप को निरंतर खोज रही है.
छानबीन में मिला अहम सुराग
अभी तक के छानबीन में एसडीपीओ राजेंद्र की टीम को यह जानकारी मिली है कि प्रदीप के संग जमशेदपुर के अपराधियों की 46 दफा बात हुई थी. प्रदीप ही धनवार के इलियास ( गिरफ्तार हो चुका है) कांड के मास्टरमाइंड रोहित शर्मा संग मिलकर रेकी करता था. प्रदीप इस कांड में शामिल था और घटना के बाद से फरार है. बताया गया कि प्रदीप के साथ जेल गया इलियास भी रेकी करता था. पूछताछ में प्रदीप का नाम भी अपराधियों ने लिया हैं. अब पुलिस हर हाल में प्रदीप को गिरफ्तार करना चाहती है ताकि यह पता चल सके कि घटना में और किसी लोकल की संलिप्तता तो नहीं है.
रोहित के मोबाइल में आर्म्स का फोटो