उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में विशालकाय अजगर ने निगला हिरण, लोगों की अटकी सांसें, देखिए वीडियो - Python Swallowed Deer Ramnagar - PYTHON SWALLOWED DEER RAMNAGAR

Python Rescue in Ramnagar रामनगर के हाथीडंगर क्षेत्र में उस वक्त लोगों के होश फाख्ता हो गए, जब उन्हें आबादी वाली जगह पर एक विशालकाय अजगर नजर आया. खास बात ये थी कि उसने एक हिरण को निगला हुआ था. जिससे वो रेंग भी नहीं पा रहा था. ऐसे में वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

Python Swallowed Deer in Ramnagar
विशालकाय अजगर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 10:45 PM IST

विशालकाय अजगर का रेस्क्यू (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

रामनगर:विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे रामनगर तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के हाथीडंगर क्षेत्र में अचानक एक विशालकाय अजगर घुस गया. जिसे देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए. अजगर मिलने की सूचना आनन-फानन में वन विभाग को दी गई. जिस पर तराई पश्चिमी में रेस्क्यू करने वाले वनकर्मी तालिब मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के दौरान पता चला कि अजगर ने हिरण निगला हुआ है.

तराई पश्चिमी के हाथीडंगर में अजगर देख लोगों के उड़े होश:रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी में रेस्क्यू करने वाले वनकर्मी तालिब ने बताया कि आज उन्हें एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि तराई पश्चिमी के हाथीडंगर आबादी के पास एक अजगर ने हिरण को निवाला बनाया हुआ है. जिससे स्थानीय लोग खौफजदा हैं.

रामनगर में अजगर का रेस्क्यू (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

अजगर ने निगला था हिरण:इस सूचना पर तालिब तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि एक विशालकाय अजगर पड़ा हुआ है. जिसका पेट फुला हुआ था. जांच करने पर पता चला कि उसने एक हिरण को निवाला बनाया हुआ है, जिसकी वजह से वो रेंग भी नहीं पा रहा था.

1 क्विंटल 35 किलो से ज्यादा था अजगर का वजन:वनकर्मी तालिब ने बताया कि उन्होंने बमुश्किल विशालकाय अजगर का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. जिसके बाद पूरी टीम के साथ मिलकर अजगर को जंगल में आजाद कर दिया. उन्होंने बताया कि इस विशालकाय अजगर का वजन 1 क्विंटल 35 किलो से ज्यादा है. अब वो अपने तरीके से हिरण को पचाएगा.

अजगर ऐसे करता है शिकार:बता दें कि अजगर जहरीला नहीं होता है. ऐसे में वो अपने शिकार को पकड़ने के लिए दांतों का इस्तेमाल करता है, फिर शिकार के चारों ओर लिपट जाता है. जिससे शिकार की सांस रूक जाती और दम घुटने के साथ ही कसावट की वजह से उसकी मौत हो जाती है. जिसके बाद वो शिकार को निगल लेता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 13, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details