नई दिल्ली:जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा में गाजियाबाद के ईशान ने JEE के साथ NEET की परीक्षा भी पास कर ली है. नीट में सफलता के पीछे ईशान की सालों की मेहनत है. ईशान बताते हैं की कक्षा 11 की शुरुआत होते ही उन्होंने नीट की तैयारी शुरू कर दी थी. दो साल लगातार मेहनत के बाद ईशान ने न सिर्फ नीट क्रैक किया बल्कि अच्छी रैंक भी हासिल की. ईशान बताते हैं की नीट की तैयारी के दौरान सबसे बड़ी चुनौती पढ़ाई के प्रति फोकस रखना. डिस्ट्रेक्शन को कम करना और मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना था. ताकि वो पढ़ाई के दौरान बेहतर परफॉर्म कर सकें.
सुबह जल्दी उठकर करते थे पढ़ाई-ईशान
ईशान बताते हैं की रात में ना पढ़ कर उन्होंने सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई की. रात में जल्दी सोते थे और 8 घंटे की पूरी नींद लेते थे. ईशान बताते हैं कि कामयाबी के पीछे परिवार के साथ-साथ कोचिंग के शिक्षकों का भी अहम योगदान रहा है. नीट की तैयारी की शुरुआत के दौरान फिजिक्स ईशान की सबसे बड़ी वीकनेस रही लेकिन चंद महीनों की पढ़ाई में ही ईशान ने फिजिक्स को अपना स्ट्रांग पॉइंट बना लिया था. पढ़ाई के साथ-साथ ईशान ने रणनीति पर भी बेहद फोकस किया.
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
ईशान बताते हैं नीट की तैयारी के दौरान टास्क बेस्ड स्टडी की कभी भी घंटे कैलकुलेट करके पढ़ाई नहीं की. पढ़ाई के प्रति फॉक्स बढ़ाने और डिस्ट्रेक्शंस को कम करने के लिए प्लान तैयार किया. सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाई. हालांकि ईशान नीट की तैयारी कर रहे थे लेकिनईशान ने JEE का भी इम्तिहान दिया. ईशान बताते हैं कि मुझे पूरा कॉन्फिडेंस था कि मैं जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन क्वालीफाई कर लूंगा लेकिन मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि इस इम्तिहान में 99.06 परसेंटाइल आएगा.