दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बांग्लादेशियों पर भड़काऊ बयान देने वाला सत्यम पंडित गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया - Satyam Pandit Arrested in Ghaziabad - SATYAM PANDIT ARRESTED IN GHAZIABAD

Satyam Pandit Hate Speech: सत्यम पंडित ने बांग्लादेशियों पर विवादित बयान दिए थे. पुलिस के इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सत्यम पंडित को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
सत्यम पंडित को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार (Source: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 12, 2024, 11:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:हिन्दू वीर सेना के अध्यक्ष सत्यम पंडित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी जानकारी मीडिया से साझा नही की गई थी. सत्यम पंडित को शांतिभंग की धारा के तहत एसीपी कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी के दौरान सत्यम पंडित ने पुलिस की गाड़ी में न बैठकर, वह अपनी निजी गाड़ी में बैठकर पुलिस के साथ रवाना हुआ. सत्यम पंडित पर हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की ख़बरों की बीच सत्यम पंडित ने भड़काऊ बयान दिए थे और इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने बांग्लादेशी और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए थे. पुलिस ने सत्यम पंडित के इन बयानों को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर शनिवार को उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने पंडित को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वे इस तरह की हेट स्पीच के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे.

बता दें, सत्यम पंडित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर बांग्लादेशियों को पीटने की धमकी दी है. इस वीडियो में सत्यम पंडित ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का हवाला देते हुए कहा कि अगर इन अत्याचारों को नहीं रोका गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. वीडियो में दी गई धमकियों ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.जिस पर पुलिस में तुरंत संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने 10 अगस्त 2024 को एक्स पर वायरल इस वीडियो का संज्ञान लिया. वीडियो में सत्यम पंडित ने रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की हैं, जो समाज में वैमनस्यता फैलाने वाली हैं. पुलिस ने बताया कि सत्यम पंडित के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें-पिंकी चौधरी की तरह सत्यम पंडित ने भी बांग्लादेश मामले पर किया भड़काऊ ऐलान, केस दर्ज

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी बताकर लोगों के साथ की मारपीट, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details