नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद नगर निगम लोगों को बर्तन मुहैया करवा रहा है. शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने यह अनोखी पहल की है. इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम के मुख्यालय में बर्तन बैंक बनाया गया है. जहां से आप 2.5 रुपए में एक प्लेट, ग्लास और चम्मच किराए पर ले सकते हैं. शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के बाद आम नागरिकों को प्लास्टिक से बने डिस्पोजेबल आईटम जैसे – थाली, प्लेट, कटोरी, गिलास, चम्मच आदि के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
बर्तन बैंक में 2000 बर्तन मौजूद है:बर्तन बैंक में तकरीबन दो हजार के आसपास बर्तन मौजूद हैं. हालांकि कई वार्डों में पार्षदों द्वारा बर्तन बैंक का प्रचार किया जा रहा है. जिसके चलते लोग जागरुक हो रहे हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने के बजाय बर्तन बैंक से बर्तन लेकर काम चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में लागू हो OTP बेस्ड डिजिटल सिग्नेचर सिस्टम, एसोसिएशन ने LG को लिखा लेटर