नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में तीन लोगों पर फायरिंग का मामला सामने आया है. बाइक पर जा रहे तीन लोगों पर गोली चलाई गई. इसके बाद एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई, और तीसरे का कुछ पता नहीं चला पाया है. सूत्रों के मुताबिक पानी के विवाद में गोली चलाई गई है
मामला गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके का है. डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव का कहना है, कि 21 तारीख की रात को थाना निवाड़ी को रात 11 बजे सूचना मिली कि मेरठ और गाजियाबाद के बीच का एक रास्ता है, जहां एक लड़के को गोली लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, जिसमें पता चला कि तीन युवक बाइक पर जा रहे थे, जिनमें पप्पू, राजा और चांद शामिल थे. तीनों खिंडोरा गांव के रहने वाले हैं. ये तीनों बंबे के किनारे वाले रास्ते से जा रहे थे. इन तीनों पर कुछ लोगों ने गोली चलाई है. इस फायरिंग में चांद नाम के युवक को कुछ गोलियां लगी हैं, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जिसका इलाज चल रहा है. इसके अलावा बाकी दो व्यक्तियों के भी घायल होने की सूचना पुलिस को मिली. उनमें से एक युवक का शव पास के बम्बे में से मिली. वहीं तीसरे व्यक्ति पप्पू का कुछ पता नहीं चला है, जिनकी तलाश की जा रही है.
डीसीपी के मुताबिक घटना से 4 घंटे पूर्व एक अन्य घटना हुई थी. पता चला है कि तीनों पीड़ित बाग की रखवाली करते थे. वहां पर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था. यह विवाद बंबे के पानी को लेकर हुआ था, बंबे के पानी के बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई. लेकिन उस दौरान दोनों पक्षों को आपस में समझौता करवा दिया गया था. यह समझौता बाग के मालिक ने ही कराया था.